करनाल मुठभेड़ मामला: अब STF को विस्फोट के सप्लाई रूट व मास्टर माइंड की तलाश

22 साल की उम्र में ट्रिपल मर्डर कर चुका अमर सिंह शूटर ही नहीं ऑपरेटर भी है। अब STF करनाल पहुंचे विस्फोट की रूट सप्लाई चैन व इसके पीछे छुपे मास्टर माइंड की तलाश करेगी।

Updated On 2025-11-28 22:42:00 IST

हरियाणा पुलिस।

हरियाणा में करनाल के झंझाड़ी गांव के पास जमीन में दबे मिले विस्फोटक ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अब सुरक्षा एजेंसियों विस्फोटक की सप्लाई चैन के साथ इसके पीछे छुपे चेहरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, ताकि विस्फोटक व हथियार सप्लाई के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक व आईईडी डिवाइस की सप्लाई के पीछे कोई छोटा तस्कर नहीं है। किसी बड़े नेटवर्क के बिना इस प्रकार की सप्लाई करना संभव नहीं है।

पंजाब जाकर तलाशेगी सुराग

बताया जाता है कि करनाल STF लॉरेंश बिश्नोई व काला-नोनी राणा गैंग के गैंगस्टर अमर सिंह उर्फ मुछ को अब पंजाब लेकर जाएगी। ताकि दो हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी डिवाइस मिलने से अलर्ट हुई एसटीएफ गिरफ्तार गैंग्स्टर अमर सिंह उर्फ मुछ को पंजाब ले जाकर उस स्थान की पहचान करवाएगी, जहाँ से वह यह खतरनाक सामग्री उठाकर करनाल पहुंचा था। एसटीएफ के अनुसार, अमर सिंह द्वारा बताए गए कई बिंदुओं ने यह साफ कर दिया है कि विस्फोटक की तस्करी किसी छोटे अपराधी नेटवर्क का काम नहीं, बल्कि एक संगठित आपराधिक गठजोड़ का हिस्सा है।

दोस्त की कार में घुम रहा था मुछ

अमर सिंह उर्फ मुछ मेरठ के गांव सलावा का रहने वाला है। एसटीएफ की मानें तो अपराध की दुनिया में उसकी भूमिका केवल ‘शूटर’ की नहीं, बल्कि ऑपरेटर की थी। 22 साल की उम्र में नोएडा में ट्रिपल मर्डर करने वाला अमर सिंह 2017 से अब तक यूपी, हरियाणा व पंजाब में 10 बड़ी अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। गुजरात में रजिस्टर्ड अपने दोस्त की एंडेवर में घूम रहा अमर सिंह अमेरिका में बैठे नोनी राणा के लिए काम करता था। नोनी के कहने पर ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए उसने विस्फोटक सामग्री करनाल पहुंचाई थी। जिसका प्रयोग करने से पहले ही पुलिस ने 25 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News