Blackout in Punjab: गुरदासपुर और अजनाला में पूर्ण ब्लैक आउट का आदेश, आतिशबाजी पर कड़ा प्रतिबंध

Blackout in Gurdaspur: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए पंजाब के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में गुरदासपुर और अजनाला में पूर्ण ब्लैक आउट का लेकर भी आदेश जारी किया गया है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 19:39:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Blackout in Gurdaspur: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार फायरिंग और शेलिंग की जा रही है। बीते दिन यानी बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना गया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार दिया गया था।

हमले में आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी शामिल थे। इस कड़ी में मिसाइल अटैक में भारत ने कंधार प्लेन हाईजैक के मास्टरमाइंड रउफ अजहर को भी मार दिया है। इन हमलों के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के जिलों में प्रशासन की ओर अलर्ट जारी कर दिया गया है।  

जेल और अस्पतालों में निर्देश नहीं होंगे लागू

पंजाब के जिलों में आतिशबाजी और खास तौर पर तेज धमाके के साथ फटने वाले पटाखों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। शादी समारोह में आतिशबाजी और इस तरह के पटाखों पर रोक लगा दी गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए गुरदासपुर के डीसी ने अगले आदेश तक जिले में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैक आउट करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों में इस निर्देश को लागू नहीं किया जाएगा। लेकिन यहां पर खिड़कियां रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे पूरी तरह बंद रहेंगी ताकि रोशनी बाहर ना जाए।

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर की कृष्ण लाल पंवार ने की सराहना, बोले-भारतीय सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया

अजनाला में भी ब्लैकआउट

गुरदासपुर के बाद अब अजनाला में भी पूर्णा ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पर ब्लैक आउट अगले आदेश तक हर रोज शाम 6:30 बजे से लेकर सुबह 5:00 तक रहेगा। प्रशासन ने इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान की सरकार बौखलाई है। 

Also Read:  BBMB चेयरमैन मनोज त्रिपाठी को AAP कार्यकर्ताओं ने बनाया बंधक, CM भगवंत मान बोले-पानी छोड़ने का ऑर्डर नहीं

(Edited By: Usha Parewa)

Similar News