Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की कृष्ण लाल पंवार ने की सराहना, बोले-भारतीय सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो उस दौरान पूरे देश में आक्रोश का माहौल था और देश के हर नागरिक ने निंदा की थी। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देश में खुशी का माहौल है।
पंवार ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
मीडिया से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की कृष्ण लाल पंवार ने की सरहाना की है। ऑपरेशन को लेकर पंचायत मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरी टीम को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। आज देश का हर नागरिक भारतीय सेना और नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है।
बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की- कृष्ण लाल पंवार
मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तब भारत सरकार ने भारत में वीजा पर आए पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के आदेश दिए थे। अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। इसलिए आतंकी हमले के बदले में सिंधु जल समझौते को भी तोड़ दिया गया था।
हिंदुस्तान पाकिस्तान की धमकी से डरने वाला नहीं- कृष्ण लाल पंवार
पाकिस्तान की धमकी पर पंचायत मंत्री ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान पाकिस्तान की धमकियों से डरने वाला देश नहीं है। मंत्री ने कहा कि हमारा देश बहुत मजबूत है और हमारी सेना भी बहुत मजबूत है। इसलिए पाकिस्तान हमारे सामने टिक नहीं पाएगा। हरियाणा और पंजाब में किए गए हाई अलर्ट के सवाल पर पंचायत मंत्री ने कहा कि लोगों को सचेत करने के लिए मॉक ड्रिल और हाई अलर्ट किया गया है।
Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अनिल विज ने कहा- हमारी सेना बहुत तगड़ी है, अब पाकिस्तान को ऐसा...
(Edited by: Usha Parewa)