Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अनिल विज ने कहा- हमारी सेना बहुत तगड़ी है, अब पाकिस्तान को ऐसा...

Anil Vij On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके उसे ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस कार्रवाई को लेकर पीड़ित के परिजनों समेत तमाम पार्टी के नेताओं के भी बयान सामने आए हैं। इस कड़ी में परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अबकी बार ऐसा ठोकेंगे कि वो दोबारा कुछ करने लायक ही नहीं रहेंगे।
पीएम ने जो कहा वो करके दिखाया- अनिल विज
मीडिया से बाते करते हुए अनिल विज ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कह दिया था कि आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम ने पहले दिन ही बोल दिया था कि एक-एक को ठोकेंगे, एक-एक से बदला लेंगे। आज उन्होंने वो करके दिखा दिया। विज ने कहा कि आज कई स्थानों पर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है। अनिल विज ने यह भी कहा कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, वो फिर से ऐसा करने के लायक नहीं रहेंगे।
हमारी सेना बहुत तगड़ी है- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि हमारी सेना बहुत तगड़ी है। पाकिस्तान बार बार परमाणु बम की धमकी देता है, ऐसे में हम बता दें कि हम तुम्हारे बाप हैं और हम तुम्हें उड़ने ही नहीं देगे। विज ने कहा कि परमाणु बम हमारे पास है, हमने इसे कंचे खेलने के लिए नहीं रखा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें मुरीदके और बहावलपुर भी शामिल हैं।
Also Read: आखिर किस बात की सजा भुगत रहा फिरोजशाह कोटला, दीवारों में छिपा है दुखद इतिहास!
(Edited by: Usha Parewa)