सिरसा में ACB की कार्रवाई: रिश्वत लेने के मामले में पंचायती राज विभाग का JE गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

JE Arrest in Sirsa: सिरसा में पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेने के मामले में अरेस्ट किया गया है। ACB टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-01-18 17:00:00 IST
सिरसा में रिश्वत लेने के मामले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार।

JE Arrest in Sirsa: सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ACB की जांच में खुलासा हुआ है कि जूनियर इंजीनियर ने बिल पास करने के बदले में सरपंच से एक लाख 25 हजार रुपए की मांग की है।  ACB की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सरपंच ने शिकायत में क्या बताया ?

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के मुताबिक, ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए सरपंच ने पाइपलाइन बिछाने का फैसला लिया था। सरपंच ओमप्रकाश ने ACB टीम को बताया कि पाइपलाइन का बिल पास कराने के बदले में पंचायती विभाग का JE लविश कुमार ने उनसे एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सरपंच ने बताया कि उसकी लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपए में डील हुई थी। जिसके बाद सरपंच ने  ACB टीम से मामले की शिकायत कर दी।

Also Read: हरियाणा सरकार ने जारी की 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट, 15 दिन में मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज

ACB टीम के  DSP अमित बेनीवाल ने बताया कि सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत के बाद आरोपी लविश कुमार को नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से अरेस्ट कर लिया गया था। आरोपी के कब्जे से टीम ने पाइप लाइन के पेंडिंग बिल बरामद किए हैं। DSP का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में ACB टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो, नूंह की आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ किया काबू

Similar News