Sirsa Police: सिरसा के तालाब में मिला युवक का शव, डबल एंगल से पुलिस करेगी जांच

Sirsa Police: सिरसा में एक तालाब से युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-11-17 17:42:00 IST

सिरसा के तालाब में मिला युवक का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sirsa Police: सिरसा में आज यानी 17 नवंबर सोमवार को एक तालाब से युवक शव बरामद किया गया है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से डेडबॉडी तालाब में पड़ी रही, जिसकी वजह से शव गल चुका है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सिरसा के नटार गांव का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह करीब 11 बजे पंच मदनलाल सबसे पहले शव को देखा था। ऐसा कहा जा रहा है कि मदनलाल का मकान तालाब के पास बना हुआ है। उस दौरान मदनलाल लकड़ियां लेने के लिए तालाब की तरफ गए थे, उस दौरान तालाब में उन्होंने युवक का शव देखा।

ग्रामीणों को इस बारे में पता लगा तो सभी मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद मामले के बारे में गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक ने कोई ड्रेस पहनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस का कहना है कि शव कर पाना मुश्किल है, क्योंकि बॉडी फुल चुकी है और गल भी गई है। मृतक के बारे में जब पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई। इसके अलावा गांव से भी किसी के लापता होने की कोई सूचना नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लोग तालाब में पशु लेकर नहीं आ रहे, जिसके चलते कोई भी तालाब की तरफ नहीं गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि यह हत्या है या सुसाइड, फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News