सरकारी नौकरी न मिलने पर दी जान: चंडीगढ़-गुरुग्राम में गेस्ट टीचर रही युवती ने सिरसा में जहर निगला

सरकारी नौकरी की तलाश में जूझ रही 23 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पर्सना के रूप में हुई है, जो नानुआना गांव की रहने वाली थी।

Updated On 2025-12-09 13:36:00 IST

 MBBS Student Suicide

हरियाणा के सिरसा जिले में 23 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान पर्सना के रूप में हुई है, जो नानुआना गांव की रहने वाली थी। वह चंडीगढ़ और गुरुग्राम जैसे शहरों में गेस्ट टीचर के रूप में कार्यरत रही थी, लेकिन सरकारी नौकरी न मिलने के कारण लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

असफलता मिलने पर निराश थी

पुलिस के अनुसार पर्सना (23) सिरसा के नानुआना गांव की रहने वाली थी। वह बीए (BA) तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी। उनके पिता रामस्वरूप गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद पर्सना ने कई स्कूलों में गेस्ट टीचर के तौर पर पढ़ाया, जिसमें चंडीगढ़ और गुरुग्राम में उनकी पोस्टिंग भी रही। सूत्रों के मुताबिक वह स्थायी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखती थी और इसी में असफलता मिलने के कारण निराश थी।

फसलों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक निगला

घटना शनिवार शाम करीब 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि पर्सना उस समय अपने घर पर थी। इसी दौरान, तनाव से परेशान होकर उसने फसलों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक (जहरीला पदार्थ) निगल लिया। कीटनाशक निगलने के तुरंत बाद पर्सना की तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन तुरंत उसे सिरसा के एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन रविवार देर रात इलाज के दौरान पर्सना ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने बताया बेटी मानसिक रूप से परेशान थी

मामले की सूचना मिलते ही रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी पूनम चंद के अनुसार पुलिस ने मृतका के पिता रामस्वरूप के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की है। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पर्सना मानसिक रूप से परेशान थी। शनिवार शाम को उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

सरकारी नौकरी की दौड़ में बढ़ता तनाव

यह घटना सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं पर पड़ रहे अत्यधिक मानसिक दबाव को उजागर करती है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद स्थायी रोजगार न मिलने की निराशा ने एक युवा जीवन को ख़त्म कर दिया। यह मामला उन लाखों युवाओं के तनावपूर्ण जीवन की ओर इशारा करता है, जो रोजगार की अनिश्चितता के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News