हांसी: शराब पार्टी में खिड़की से गिरकर युवती की मौत, युवक की हालत नाजुक, तीखी नोकझोंक की बात आई सामने

देर रात काली देवी मंदिर मार्ग का मामला, ऑफिस की ऊपरी मंजिल पर चल रही थी पार्टी, विवाद के बाद एक युवक और युवती खिड़की से सड़क पर गिर गए।

Updated On 2026-01-25 13:52:00 IST

हांसी में घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस। 

हरियाणा के हांसी में शनिवार देर रात शहर के काली देवी मंदिर रोड पर स्थित एक दफ्तर की ऊपरी मंजिल पर चल रही शराब पार्टी मौत के तांडव में बदल गई। नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच हुए विवाद के बाद एक लड़का और लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में खिड़की से नीचे गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से जख्मी है।

पार्टी के बीच अचानक शुरू हुई कहासुनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रह्मकुमारी आश्रम के नजदीक बने एक ऑफिस के ऊपरी कमरे में तीन-चार दोस्त और एक युवती शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि आधी रात के वक्त नशे की हालत में इनके बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि कमरे में धक्का-मुक्की होने लगी। इसी खींचतान के दौरान युवती और एक युवक अपना नियंत्रण खो बैठे और खिड़की से सीधे सड़क पर आ गिरे।

मृतका की पहचान कलानौर के पास के एक गांव की रहने वाली रजनी (21) के तौर पर हुई है। वहीं, घायल युवक हांसी क्षेत्र का ही निवासी विकास (26) बताया जा रहा है।

CCTV में कैद हुआ घटनाक्रम, कार से आए थे सभी

यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज से खुलासा हुआ है कि युवती और उसके साथी एक कार में सवार होकर वहां पहुंचे थे। कैमरे में यह भी दिखाई दे रहा है कि गिरने के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य साथी उन्हें उठाकर एक गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस अब इस डिजिटल सबूत के जरिए पूरी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि गिरने के पीछे असल वजह क्या थी।

जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर और शहर थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य युवकों को पूछताछ के लिए रडार पर लिया गया है। युवती के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायल युवक के बयान के बाद ही हकीकत का पर्दाफाश हो पाएगा। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News