Bribe Case: सिरसा में SI समेत 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कारोबारी से मांगी 2.30 लाख रूपए की रिश्वत

Sirsa Bribe Case: सिरसा में पुलिस ने रिश्वत के मामले में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Updated On 2025-11-09 16:19:00 IST

सिरसा रिश्वत मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार।  

Sirsa Bribe Case: सिरसा में रिश्वत केस के मामले में SI समेत दो पुलिसर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने रेप केस के मामले में समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। SP को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने 31 अक्टूबर को पंजाब के सरदुलगढ़ की रहने वाली महिला ने सिरसा निवासी कारोबारी पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के पास दर्ज की गई थी। मामले की जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र और ई. सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने मामला रफा-दफा करने के बदले कारोबारी से करीब 2 लाख 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

पुलिसकर्मियों को रिश्वत देते समय कारोबारी ने ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड कर ली थी। जांच में यह भी सामने आया था कि जिस महिला ने रेप का आरोप लगाया था, वो कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाना चाहती थी। SP दीपक सहारन के पास जब रिकॉर्डिंग पहुंची, जिसके बाद मामले में संज्ञान लिया गया।

DSP के नेतृत्व में कार्रवाई

DSP आदर्श दीप के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है। SP ने कहा है कि दोनों को बक्शा नहीं जाएगा और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी दीपक ने नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनानी चाहिए। भ्रष्टाचार को किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखें। गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिकर्मियों से इस मामले पर आगे पूछताछ की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News