झज्जर में तालाब में डूबने से 11वीं की छात्रा की मौत: सिरसा में ट्रैक्टर के कुचलने से व्यक्ति की मौत
गांव सुबाना में अमरूद तोड़ते समय पांव फिसलने से तालाब में डूबने से 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। डबवाली के सिरसा रोड पर ट्रैक्टर के कुचलने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करती पुलिस व इनसेट में मृतक छात्रा का फाइल फोटो।
हरियाणा में झज्जर के गांव सुबाना में तालाब में डूबने से 11वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान करीब 16 वर्षीया दीपिका पुत्री प्रदीप के तौर पर हुई है। दीपिका ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थीं। बुधवार की दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब परिजनों ने दीपिका को किरयाणा की दुकान पर कुछ घरेलू सामान लेने के भेजा। जब वह देर तक नहीं लौटी तो परिजन संबंधित दुकान पर पहुंचे। यहां उन्हें दीपिका के तालाब में गिरने की सूचना मिली।
अमरूद तोड़ते समय पांव फिसलने से हादसा
परिजनों ने बताया कि तालाब किनारे अमरुद व अन्य फलदार पेड़ स्थित है जिससे अक्सर बच्चे फल तोड़ते रहते हैं। दीपिका भी जब पेड़ से अमरुद तोड़ने का प्रयास कर रही थी तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद दीपिका को तालाब से बाहर निकाला। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच अधिकारी उर्मिला ने बताया कि मृतका के पिता प्रदीप पुत्र मुंशीराम के बयान पर इस संबंध में इत्तिफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पैदल व्यक्ति को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
डबवाली में सिरसा रोड पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरने से ट्रैक्टर के टॉयर से चेहरा कुचल दिया। हादसे के बाद राहगिरों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चेहरा कुचले जाने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।