एंटी करप्शन ब्यूरो: जेई बनकर रिश्वत मांगने वाला 57 हजार लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, मुआवजा बढ़वाकर देने के लिए मांगे थे रुपए

The accused was caught by the police while taking bribe.
X
रिश्वत लेते हुए पुलिस गिरफ्त में आरोपी। 
सोनीपत में एक किसान से खंभे का मुआवजा बढ़वाकर देने की एवज में 57 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

सोनीपत: थाना कलां के एक किसान से खंभे का मुआवजा बढ़वाकर देने की एवज में एक युवक द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को काबू किया, जो स्वयं को बिजली निगम का जेई बता रहा था। एसीबी (ACB) रोहतक की टीम ने आरोपी के खिलाफ एसीबी थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

किसान के खेत में लगना था खंभा

थाना कलां गांव के किसान शुभम ने बताया कि खेत में लगने वाले खंभे को लेकर मुआवजा राशि बढ़वाने की बात कहकर एक व्यक्ति रोशन लाल, जो स्वयं को बिजली निगम का जेई बता रहा था, उसने 62 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) मांगी थी। मंगलवार को आरोपी उनके घर पहुंचा और चैक देते हुए बोला कि 62 हजार रुपए रिश्वत के दे दो। शुभम ने कहा कि इतने पैसे तो उनके पास नहीं है। लेकिन वह पैसे मांगता रहा तो उसके पिता ने बोल दिया कि वह आढ़ती से पैसे लेकर आता है। इस दौरान आरोपी उनके घर पर ही रहा।

एसीबी ने रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा

शुभम के पिता ने आरोपी से कहा कि बुधवार को रुपए आकर ले जाना। इस दौरान आरोपी रोशन लाल उनसे पांच हजार रुपए लेकर चला गया और बुधवार को आने के लिए बोल गया। शुभम ने मामले की शिकायत एसीबी को दी। बुधवार को रोशन लाल शुभम के घर रिश्वत के 57 हजार रुपए लेने पहुंच गया, जहां एसीबी की टीम पहले से तैनात थी। जैसे ही आरोपी रोशन लाल ने पैसे गिनने शुरू किए, टीम ने आकर उसे दबोच लिया। एसीबी निरीक्षक भगत सिंह ने बताया कि खंभे की मुआवाजा राशि बढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी रोशन लाल को 57 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story