Haryana Police Recruitment 2024: हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन

Haryana Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का बड़ा फैसला किया है। नीचे पढ़िये पूरी डिटेल्स...

Updated On 2024-07-05 14:26:00 IST
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी।

Haryana Police Constable Bharti: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने राज्य में पुलिस कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती निकाली है। बेरोजगार युवाओं के राहत भरी खबर है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका भी है, तो देर किस बात की। चलिए आवेदन करने के सभी प्रोसेस को समझते हैं...

8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने का बड़ा फैसला किया है। 8 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। 5 हजार पुरुष कांस्टेबल और 1 हजार महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती की जाएगी। एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक भर्ती अभियान उन योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करता है जो ग्रुप-सी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के तहत अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन विशेष रूप से एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए जमा कर सकते हैं।

तारीख और समय-

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई, 2024, रात 11:59 बजे तक है।

कुल पद: 6,000

पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी): 5,000 पद

महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी): 1,000 पद

क्या है योग्यता

बता दें कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- हरियाणा मुख्य सचिव के निर्देश: उत्कृष्ट खिलाड़ियों व पात्र खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

क्या है चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ नॉलेज टेस्ट पास करना होगा। नॉलेज टेस्ट के पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, जनरल रीजनिंग समेत बाकी सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को जहां 12 मिनट में ढाई किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 6 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी।

Similar News