UP Police SI Exam Date 2026: यूपी पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा की डेट जारी, जानें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आखिरकार सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस SI की परीक्षा मार्च 2026 में दो दिनों में आयोजित की जाएगी।
UP Police SI Exam Date 2026: यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आखिरकार सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस SI की परीक्षा मार्च 2026 में दो दिनों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर परीक्षा संबंधी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें सब-इंस्पेक्टर पुरुष के 4,242 पद, सब-इंस्पेक्टर महिला के 106 पद, एसआई प्लाटून कमांडर के 135 पद, और एसआई प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद शामिल हैं।
यूपी पुलिस एसआई चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर होगा
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन (DV)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- अंतिम मेरिट सूची
PET में पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 2.4 किलोमीटर दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होती है।
सितंबर में पूरा हुआ रजिस्ट्रेशन
यूपी पुलिस SI भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक चली। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 रखी गई थी। इसके अलावा, आवेदन सुधार (Correction Window) भी 12 से 15 सितंबर 2025 तक सक्रिय रही।
अब सभी अभ्यर्थियों की नजर मार्च 2026 में होने वाली लिखित परीक्षा पर है, जिसके लिए जल्द ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।