Railway PLW Vacancy 2025: रेलवे में निकली 225 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, जानें योग्यता
Railway PLW Vacancy 2025: रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने अप्रेंटिस के 225 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है।
Railway PLW Vacancy 2025: रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने अप्रेंटिस के 225 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें खास बात यह है कि कुछ ट्रेड में 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि अन्य पदों के लिए 10वीं + ITI अनिवार्य है। योग्य आवेदक 22 दिसंबर 2025 तक पीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक और तकनीकी योग्यता
पीएलडब्ल्यू के विभिन्न ट्रेडों के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई है। इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल), फिटर एवं इंजीनियर ट्रेड- विज्ञान और गणित के साथ 10वीं पास एवं न्यूनतम 50% अंक। वेल्डर (G&E) ट्रेड – केवल 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन योग्य। सभी ट्रेडों के लिए संबंधित ITI ट्रेड का प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क (Registration Fees)
SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार: शुल्क शून्य
अन्य सभी उम्मीदवार: ₹100 (बैंक शुल्क सहित)
चयन प्रक्रिया
पीएलडब्ल्यू अप्रेंटिस भर्ती में चयन पूरी तरह मेरिट सूची के आधार पर होगा। मैट्रिक (10वीं) और ITI दोनों के अंकों के औसत प्रतिशत से मेरिट लिस्ट तैयार होगी। चयनित उम्मीदवारों (स्लॉट से 1.5 गुना) को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
स्टाइपेंड (Stipend Details)
अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान सालाना स्टाइपेंड इस प्रकार मिलेगा:
1st Year – ₹9,600 प्रति माह
2nd Year – ₹10,560 प्रति माह
3rd Year – ₹11,040 प्रति माह
(अवधि ITI ट्रेड और प्रशिक्षण पर निर्भर करेगी)
ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- “New Registration” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
- लॉगिन कर जानकारी सही-सही भरें
- ITI, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें
- लागू होने पर शुल्क जमा करें
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट सुरक्षित रखें
रेलवे में करियर की तलाश करने वालों के लिए यह मौका बेहद अहम है। सीमित समय में आवेदन कर उम्मीदवार रेलवे अप्रेंटिस ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं।