RPSC: सहायक सांख्यिकी अधिकारी 2025 की Answer Key जारी; 6 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्ति

RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Answer Key 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) परीक्षा 2024 की टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है।

Updated On 2025-12-04 11:00:00 IST

RPSC Assistant Statistical Officer (ASO) Answer Key 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) परीक्षा 2024 की टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 2025 में किया गया था। अब अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट के अनुसार अनुमानित अंक चेक कर सकते हैं। आयोग ने इसके साथ ही आपत्ति दर्ज करने की विंडो भी सक्रिय कर दी है, जिसमें उम्मीदवार गलत उत्तरों पर चैलेंज कर सकते हैं।

RPSC ASO Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Answer Keys सेक्शन में जाएं।
  • अब ASST. STATISTICAL OFFICER – Provisional Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आंसर की PDF ओपन हो जाएगी।
  • PDF को डाउनलोड करें और अपने एक्ज़ाम रिस्पॉन्स से मैच करें।

आयोग के अनुसार, आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर 2025 तक चलेगी। हर आपत्ति के साथ प्रमाणिक स्रोतों के दस्तावेज जरूरी होंगे। देर से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

RPSC ASO Answer Key 2025 पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?

यदि किसी प्रश्न में त्रुटि लगती है, तो ऐसे करें objection—

RPSC की वेबसाइट पर जाएं और SSO ID से लॉगिन करें।

Online Objection सेक्शन पर क्लिक करें।

ASO Provisional Answer Key 2025 चुनें।

जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसे चुनें और सही उत्तर के साथ विश्वसनीय रेफरेंस अपलोड करें।

प्रति प्रश्न ₹100 शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें।

आयोग ने प्रेस रिलीज में बताया है कि प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।

Tags:    

Similar News