Rajasthan Patwari Result-2025: राजस्थान पटवारी भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार 17 अगस्त 2025 को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

Updated On 2025-12-04 09:42:00 IST

RSSB NHM & RajMES Result

राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आ गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार 17 अगस्त 2025 को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि इस बार रिजल्ट के साथ श्रेणीवार कटऑफ, मेरिट लिस्ट और शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने नाम या रोल नंबर के माध्यम से आसानी से परिणाम देख सकते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष 17 अगस्त को कुल 3705 पदों के लिए किया गया था। इसमें 6 लाख 858 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को अब अगला चरण—दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और अन्य प्रक्रियाओं—के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ों की जांच पूरी होने के बाद विभाग को अंतिम चयन सूची भेजी जाएगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित है।

नॉर्मलाइजेशन से अभ्यर्थियों में नाराजगी

रिजल्ट जारी होने के बाद नॉर्मलाइजेशन को लेकर कई अभ्यर्थियों ने असंतोष जताया है। उनके अनुसार, दूसरी पारी के कई उम्मीदवारों के 2 से 3 अंक तक कम कर दिए गए हैं, जबकि पहली पारी के अभ्यर्थियों के नंबर बढ़े हैं।

उदाहरण के तौर पर, मेरिट में एक नंबर पर आए अभ्यर्थी सतपाल के नॉर्मलाइजेशन के बाद 3 नंबर बढ़े, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सौरभ नेहरा के 2 नंबर कम हो गए। ऐसे में अभ्यर्थी फाइनल मेरिट में बदलाव की आशंका जता रहे हैं।

डिलीट किए गए सवालों से मिली राहत

पहली पारी में अभ्यर्थियों की ओर से उठाई गई आपत्तियों के बाद कुल 7 सवाल डिलीट किए गए—

सामान्य विज्ञान: 1

राजस्थान जीके: 1

रीजनिंग: 3

कंप्यूटर: 2

दूसरी पारी के पेपर से 3 सवाल डिलीट किए गए—

सामान्य विज्ञान: 1

राजस्थान जीके: 1

रीजनिंग: 1

कर्मचारी चयन बोर्ड ने डिलीट किए गए सवालों के अंक सभी अभ्यर्थियों को प्रदान कर दिए हैं, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिली है। अब अभ्यर्थियों की नजर अगली प्रक्रिया और फाइनल मेरिट लिस्ट पर टिकी हुई है, जो दस्तावेज़ सत्यापन के बाद जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News