HSSC CET 2025 Result: हरियाणा सीईटी ग्रुप-सी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आखिरकार CET-2025 ग्रुप-C परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

Updated On 2025-12-05 11:10:00 IST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आखिरकार CET-2025 ग्रुप-C परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिए की। रिजल्ट जारी होने के साथ ही अब लाखों अभ्यर्थियों के इंतजार पर विराम लग गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

HSSC ने ग्रुप-C भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। दोनों दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में हुए इस एग्जाम में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

आयोग जल्द ही दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और आगे की चयन प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

HSSC CET 2025 Result ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध Recruitment या Results सेक्शन में जाएं।
  • HSSC CET 2025 Group-C Result लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में अपना User ID और Password दर्ज करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
Tags:    

Similar News