India Post GDS Vacancy 2026: ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा-इंटरव्यू होगा चयन

भारतीय डाक विभाग (India Post) की ओर से जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

Updated On 2026-01-21 14:08:00 IST

India Post GDS Vacancy 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय डाक विभाग (India Post) की ओर से जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के हजारों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस भर्ती में न तो लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू, बल्कि चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2026 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हो और गणित व अंग्रेजी विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त किए हों। आयु-सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत इसकी चयन प्रक्रिया है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाता है। उम्मीदवारों का चयन केवल 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट से किया जाता है। मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा।

वेतन की बात करें तो ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा। वहीं असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) या डाक सेवक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी, पदों की संख्या और आवेदन की तारीखें आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्पष्ट होंगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Tags:    

Similar News