हरियाणा मुख्य सचिव के निर्देश: उत्कृष्ट खिलाड़ियों व पात्र खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा सरकार ने एचएसएससी द्वारा विज्ञापित ग्रुप सी पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों और पात्र खिलाड़ियों को 3 प्रतिशत का अलग कोटा देने का निर्णय लिया।

Haryana: हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा विज्ञापित ग्रुप सी पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को 3 प्रतिशत का अलग कोटा देने का निर्णय लिया है। इस प्रयोजन के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग एक अलग कोटा बनाएगा तथा किसी भी वर्ष में एचएसएससी द्वारा भर्ती किए गए कुल ग्रुप सी पदों के 3 प्रतिशत के बराबर ओएसपी और ईएसपी के लिए एक अलग भर्ती अभियान के लिए एचएसएससी को मांग भेजेगा।

इन विभागों में लागू होगा खेल कोटा

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, गृह विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, जेल विभाग, वन एवं वन्यजीव विभाग तथा ऊर्जा विभाग में कोटा लागू होगा। ऐसे पदों की संख्या एचएसएससी द्वारा भर्ती किए जाने वाले कुल ग्रुप सी पदों का 3 प्रतिशत होगी। ये पद केवल इन्हीं विभागों के लिए विज्ञापित किए जाएंगे। इस अलग कोटे के अंतर्गत, खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना संख्या अर्थात् हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम 2021 के अंतर्गत ग्रुप सी पदों पर नियुक्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) को पहली वरीयता दी जाएगी।

एचएसएससी अलग बनाएगा रोस्टर रजिस्टर

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार एक बार हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (ग्रुप ए, बी और सी) सेवा नियम 2021 के तहत ग्रुप सी के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति हो जाने के बाद, इस अलग कोटे के अंतर्गत शेष पदों के लिए खेल विभाग इन पदों के लिए एक अलग रोस्टर रजिस्टर बनाएगा। एक चयन प्रक्रिया द्वारा अलग से भर्ती करने के लिए एचएसएससी को एक मांग भी भेजेगा, जिसमें केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) और योग्य खिलाड़ी (ईएसपी) उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की अनुमति होगी। इन निर्देशों के प्रयोजन के लिए ईएसपी का तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है, जिसने खेल विभाग हरियाणा की अधिसूचना 25 मई 2018 या समय-समय पर संशोधित के तहत ग्रेड सी या इससे ऊपर का खेल उन्नयन प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story