हरियाणा के युवाओं को मिलेगी विदेश में नौकरी: UAE में ट्रेलर ड्राइवर की पोस्ट पर 100 वैकेंसी, जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स

Trailer Driver Job Vacancy: हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेलर ड्राइवर की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। यहां पढ़िये आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी।

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 17:40:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Trailer Driver Job Vacancy: हरियाणा के युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार की ओर युवाओं को HKRN यानी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विदेश में नौकरी करने का मौका मिलेगा। इसे लेकर HKRN ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) हेवी ड्यूटी ऑपरेटर (ट्रेलर ड्राइवर) की 100 वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट के लिए इच्छुक युवा 13 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट के लिए  22 और 23 मई को पंजाब के जालंधर में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि  इंटरव्यू ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं का मेडिकल परीक्षण भी मांगा गया है। ऐसे में युवाओं को  खाड़ी अनुमोदित चिकित्सा केंद्र एसोसिएशन (GAMCA) द्वारा अनुमोदित केंद्र से चिकित्सा प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा। 

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

इच्छुक उम्मीदवार 13 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट http://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने लिए उम्मीदवार के पास  वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेवी वाहन चलाने का अनुभव और जरूरी  शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। आवेदनकर्ता हरियाणा का निवासी होना चाहिए। HKRN का कहना है कि पारदर्शिता तरीके से चुनाव प्रक्रिया रहेगी। इसमें केवल योग्य उम्मीदवारों को ही मौका दिया जाएगा।  

कितनी सैलरी मिलेगी ?

हरियाणा सरकार का यह फैसला युवाओं को वैश्विक मंच पर लाने की दिशा में एक बेहतर पहल है। पहले भी युवाओं को  HKRN के माध्यम से कई युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका दिया गया है। इस बार UAE में 100 पोस्ट निकली हैं। सरकार की यह पहल युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।  UAE जैसे विकसित देश में  युवाओं का नौकरी करना उन्हें आर्थिक रूप से दक्ष बनाएगा। बताया जा रहा है कि युवाओं को  45 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा।

Also Read: हिसारवासियों की 58 साल पुरानी मांग हुई पूरी, गुरुग्राम और चंडीगढ़ के लिए दो नई ट्रेनें शुरू

HKRN ने युवाओं को दी सलाह

HKRN ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। अगर अभ्यर्थी किसी तरह की कोई तकनीकी समस्याओं का सामना करते हैं, तो ऐसी स्थिति में वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करें।  

Also Read: कुरुक्षेत्र में बनेगा रिंग रोड, 4 NH समेत 3 राज्य आपस में होंगे कनेक्ट, यात्रियों को मिलेगी ट्रैफिक से मुक्ति

(Edited By: Usha Parewa)

Similar News