Railway Technician Murder: हरियाणा के रेलवे टेक्नीशियन की उत्तर प्रदेश में गला काटकर हत्या, नहर में फेंका शव

Ambala Murder Case: अंबाला के रहने वाले रेलवे टेक्नीशियन की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2026-01-10 18:18:00 IST

अंबाला के रेलवे टेक्नीशियन की गला काटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ambala Murder Case: अंबाला के रहने वाले 35 साल के शख्स की उत्तर प्रदेश के बागपत में गला काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को पूर्वी यमुना नहर में फेंककर फरार हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है, फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 35 साल के दीपक के तौर पर हुई है। दीपक हरियाणा के अंबाला शहर के रहने वाले थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक 4 दिन पहले ड्यूटी के लिए बागपत गए थे, लेकिन वह पहुंचे नहीं। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजन को दे दी है। जिसके बाद परिजन अंबाला से बागपत के लिए रवाना हो गए। दीपक रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर काम करते थे।

पुलिस का कहना है कि उन्हें 8 जनवरी को बागपत के किशनपुर बराल गांव में पूर्वी यमुना नहर के पास शव मिला था। शव के गले पर धारदार हथियार का गहरा घाव था, शरीर पर भी गहर चोटों के निशान पाए गए हैं, ऐसे में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे, मां और भाई रहते हैं।

पुलिस ने मृतक की कैसे की शिनाख्त ?

पुलिस ने जब दीपक का शव बरामद किया था, उस दौरान उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन अगले दिन तक भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया। बागपत के एसपी सूरज राय और बड़ौत के सीओ विजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बड़ौत सीओ विजय कुमार के मुताबिक मृतक की शिनाख्त के लिए उसकी फोटों कई थानों में भेजी गई।

मीडिया और सोशल मीडिया में भी फोटो शेयर की गई, जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी। इसके बाद बड़ौत पुलिस ने शुक्रवार को अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को जांच के दौरान मृतक के परिवार के बारे में पता चला और उन्हें मामले के बारे में सूचित किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News