Rewari Police Encounter: रेवाड़ी में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

Rewari Encounter: रेवाड़ी में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated On 2026-01-11 15:33:00 IST

रेवाड़ी में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 गिरफ्तार। 

Rewari Encounter: रेवाड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसकी वजह से वो घायल हो गए, जबकि 2 बदमाशों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी को छाती में गोली लगी है, लेकिन गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने रहने की वजह से वह बाल-बाल बच गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान बदमाश हर्ष उर्फ तोतला उसके साथी, नीरज उर्फ अज्जु, विकार्स उर्फ मोटू और रितिक के तौर पर हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन बरामद की है।

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ रामपुरा, सदर रेवाड़ी, शहर रेवाड़ी, असोदा झज्जर, सिविल लाइन जींद थानों में 12 से ज्यादा हत्या, लूट-डकैती, हत्या प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं।

पुलिस टीम को देखकर भागने लगे बदमाश

CIA टीम को बीते दिन 10 जनवरी को सूचना मिली थी कि हत्या, हत्या के प्रयास जैसे अपराध से जुड़े कुख्यात बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से रेवाड़ी में आए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद रात करीब 11 बजे CIA प्रभारी सुमेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उस दौरान टीम ने धारूहेड़ा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट का पीछा करना शुरू कर दिया। लेकिन बदमाशों ने जब टीम को देखा तो उन्होंने कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे।

बदमाश कार को लेकर जीतपुर से मीरपुर के कच्चे रास्ते पर चले गए। जीतपुर के पास बदमाशों ने कार को रोका और टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ASI अक्षय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लग गई। टीम ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फिर से फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी। कार्रवाई में 2 को पैर में गोली लगी और 2 बदमाशों ने सरेंडर कर दिया।

बदमाशों पर हत्या का आरोप

पुलिस का कहना है कि 15 अक्टूबर को मुख्य आरोपी हर्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स के साथ मारपीट की थी, पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 17 अक्टूबर को हर्ष और उसके साथियों के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास और गैंगस्टर व SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने इसी मामले में अपराधी हर्ष पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News