नारनौल में 2 कर्मचारियों की मौत: बिना सेफ्टी के सफाई करने सीवर लाइन में उतरे, जहरीली गैस के चलते गंवाई जान

Narnaul News: हरियाणा के नारनौल में आज सुबह एक दुखद घटना हुई। सीवेज की सफाई करने के लिए उतरे दो कर्मचारियों की जहरीली गैसों के चलते मौत हो गई।

Updated On 2025-04-25 15:10:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Two employees Died In Narnaul: महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी कस्बे में दो कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए मेनहोल में उतरे थे। इस दौरान सीवर में मौजूद जहरीली गैस के चलते उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई। दोनों ही कर्मचारी आसपास के ही गांव के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 30 से कम ही थी। मृतकों की पहचान मोहनपुर निवासी करीब अनूप कुमार (28) और ढाणी बंधा वाली के रहने वाले जोगेंद्र (30) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर ही हुई मौत 
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी अनूप और जोगेंद्र जनस्वास्थ्य विभाग में कौशल निगम के तहत काम कर रहे थे। आज सुबह वे दोनों सीवर की सफाई करने के लिए उतरे थे। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के सीवर लाइन की सफाई के लिए नीचे उतरे थे। इस दौरान सीवर में मौजूद जहरीली गैस के चलते दोनों बेहोश हो गए, जिसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अन्य कर्मचारियों ने जब उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के ऑफिस में काम कर रहे अन्य कर्मचारी भाग गए।

ठेकेदार पर लगे आरोप 
इस घटना की खबर मिलने के बाद से दोनों कर्मचारियों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना को लेकर कर्मचारियों ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि सीवर की सफाई करने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। वहीं, एक कर्मचारी ने बताया कि विभाग में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को जबरदस्ती बिना किसी सुरक्षा उपकरण के सीवेज में उतरने का दबाव बनाता है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जींद में हत्या कर शव जलाया: शुक्रवार सुबह सुंदर ब्रांच नहर के पास हंगामा, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य 

Similar News