नारनौल में छात्र का किडनैप: बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दिहाड़े खेतों में ले जाकर किया लहूलुहान

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर छात्र को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। सुनसान खेतों में ले जाकर वहां उसकी बेरहमी से पिटाई की। खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Updated On 2026-01-02 16:39:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

हरियाणा के नारनौल में दिन-दिहाड़े स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने न केवल छात्र को अगवा किया, बल्कि उसे सुनसान खेतों में ले जाकर बुरी तरह लहूलुहान भी कर दिया। इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार हमलावर छात्र को जबरन ले जाते दिख रहे हैं।

स्कूल से घर लौटते समय वारदात

घटना 31 दिसंबर की बताई जा रही है। नारनौल के पुरानी सराय मोहल्ले का रहने वाला 18 वर्षीय वासुदेव, जो सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है, दोपहर करीब 3 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह महावीर चौक के पास स्थित अपने घर के करीब एक गली में पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया।

सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर

वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने वासुदेव को गली के बीच में ही रोक लिया। विरोध करने पर उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और फिर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर बदमाश वहां से फरार हो गए। सरेआम हुई इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं।

खेतों में ले जाकर की बर्बरता

अगवा करने के बाद आरोपी छात्र को दया नगर क्षेत्र के एकांत खेतों में ले गए। वहां बदमाशों ने वासुदेव पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह पीटा। चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे कुछ स्थानीय लोग मौके पर जमा होने लगे। स्थिति को भांपते हुए जागरूक नागरिकों ने तुरंत 'डायल 112' पर फोन कर पुलिस को सूचित कर दिया।

पुलिस को देख मौके से फरार हुए आरोपी

सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख आरोपी छात्र को वहीं अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल घायल वासुदेव को नजदीकी नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

परिजनों ने की न्याय की मांग

छात्र के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।

पीड़ित छात्र के बयान दर्ज किए

शहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। छात्र ने अपने साथ हुई मारपीट और अपहरण की पूरी जानकारी दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान कर उनकी बाइक के नंबरों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक औपचारिक रूप से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। 

Tags:    

Similar News