नारनौल: स्कूल बस के आगे बोलेरो लगाकर ड्राइवर पर तानी पिस्टल, बच्चों के सामने धमकाया
स्कूल बस में उस वक्त करीब 20 बच्चे सवार थे, जो इस अचानक हुई घटना से डर गए। आरोपियों ने ड्राइवर को चेतावनी दी कि वह इस रूट पर बस लाना बंद कर दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
नारनौल में स्कूल बस रोकी।
हरियाणा के नारनौल में बच्चों को उनके घरों से स्कूल ला रही स्कूल बस को बोलेरो सवारों ने बीच रास्ते में जबरन रोक लिया। हथियारबंद बदमाशों ने न केवल बस ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर धमकाया, बल्कि यह चेतावनी भी दी कि वह भविष्य में उस रूट पर बस न लेकर आए। यह पूरी घटना बस में सवार करीब 20 स्कूली बच्चों के सामने हुई, जिससे वे दहशत में आ गए।
बोलेरो के शीशे काले पर्दों से ढके हुए थे
यह घटना नारनौल के कुलताजपुर रोड पर स्थित एमएलएस डीएवी स्कूल की बस (नंबर HR66B4724) के साथ हुई, जो अपने नियमित रूट संख्या 46 पर चल रही थी। बस तोताहेड़ी, सिरोही बहाली, ढाणी बयावली, ढाणी भंडावली, मोहनपुर बाइपास और कालबा जैसे कई गांवों से बच्चों को लेकर आती-जाती है।
स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 20 नवंबर को दोपहर के समय जब बस अपने रूट पर थी, तभी अचानक एक बिना नंबर प्लेट की सफेद बोलेरो गाड़ी बस के आगे आकर रुक गई। बोलेरो के शीशे काले पर्दों से ढके हुए थे।
पिस्तौल दिखाकर दी धमकी
बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने बस ड्राइवर सुदेश और कंडक्टर रविदत्त को सीधे तौर पर धमकाया। बदमाशों ने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर सख्त चेतावनी दी कि वह तुरंत इस मार्ग पर बस चलाना बंद कर दे, नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। धमकी देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
बच्चों में दहशत
स्कूल बस में छोटे बच्चे सवार थे, इस तरह की हथियारबंद घटना से अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। प्रिंसिपल ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित संभाला। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में गहरी चिंता पैदा हो गई है।
प्रिंसिपल ने एसपी को दी शिकायत
घटना के तुरंत बाद बस ड्राइवर ने पूरे मामले की जानकारी स्कूल प्रिंसिपल राजेश कुमार को दी। प्रिंसिपल ने इस गंभीर वारदात को बच्चों, स्टाफ और अभिभावकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा मानते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रिंसिपल राजेश कुमार ने सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दर्ज कराई और रूट पर सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। शिकायत मिलने के बाद नांगल चौधरी थाना में पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की। शुरुआती जांच और ड्राइवर-कंडक्टर के बयानों के आधार पर पुलिस ने तुरंत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने किस मकसद से स्कूल बस को धमकी दी थी। क्या यह किसी रूट विवाद या रंगदारी का मामला है? पुलिस इन दोनों लोगों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस गंभीर वारदात के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में स्कूली बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। प्रिंसिपल की मांग है कि रूट पर स्थायी रूप से सुरक्षा बढ़ाई जाए और बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।