महेंद्रगढ़: कार से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, बेटे के झगड़े का बदला पिता से लिया

वारदात रात करीब 10 बजे हुई, हत्या करने के बाद आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Updated On 2025-11-29 16:25:00 IST

सूबे सिंह की फाइल फोटो व घटनास्थल पर पड़ा खून। 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव नौताना में पुरानी रंजिश और बेटे के साथ मामूली झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपियों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग को पहले डंडों से पीटा और फिर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मृतक की पहचान सूबे सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई जोगेंद्र के बयान के आधार पर हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बीती रात 10 बजे का हैं खूनी घटनाक्रम

यह पूरी वारदात शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है, जिसका सिलसिलेवार ब्यौरा मृतक के भाई जोगेंद्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है।

जोगेंद्र ने शिकायत में बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 10 बजे उनका भतीजा हैप्पी गांव की मुख्य गली में नरेंद्र के घर के सामने दो दोस्तों, कुलदीप और नवीन के साथ खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही चार आरोपी नीरज उर्फ जशु, अंकित, सतेंद्र और विशाल उर्फ छोटू स्कॉर्पियो कार में वहां पहुंचे।

पहले हमला, फिर धमकी देकर भागे

गली में पहुंचते ही नीरज और उसके साथियों ने बिना किसी बात के हैप्पी, कुलदीप और नवीन पर डंडों से हमला कर दिया। हमले का शोर सुनकर जोगेंद्र और उनके बड़े भाई सूबे सिंह (मृतक) तुरंत मौके पर पहुंचे। अपनी मौजूदगी देखकर और लोगों को आते देखकर आरोपी नीरज और उसके साथी अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। परिजन स्थिति शांत होने पर घर की तरफ जाने लगे लेकिन आरोपी कुछ ही देर में वापस लौट आए।

स्कॉर्पियो से कुचलकर लिया बदला

शिकायत के अनुसार थोड़ी ही देर बाद वही चारों आरोपी दोबारा अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में लौटे। आरोप है कि गाड़ी नीरज ही चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि इस बार उन्होंने सीधे जोगेंद्र के बड़े भाई सूबे सिंह को निशाना बनाया और उन पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूबे सिंह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल भी पड़ा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।

हत्या के बाद दी पूरे परिवार को धमकी

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी। गाड़ी से कुचलने के बाद आरोपियों ने गाड़ी को पीछे लिया और जोगेंद्र को जान से मारने की धमकी दी। जोगेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अभी तो एक को मारा है, पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद सभी आरोपी अपनी गाड़ी लेकर स्याणा गांव की ओर फरार हो गए। घटनास्थल पर गाड़ी का एक टूटा हुआ शीशा भी मिला है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए कनीना पुलिस ने मृतक सूबे सिंह के भाई जोगेंद्र की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने नीरज उर्फ जशु, अंकित, सतेंद्र और विशाल उर्फ छोटू के खिलाफ हत्या, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस की टीमें फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। इस घटना ने गांव नौताना में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News