नारनौल सुसाइड: पत्नी मायके गई तो युवक ने VIDEO बनाकर सल्फास निगला, बोला- तुझे बद्दुआ लगेगी

अनुज के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि लड़की के परिवार वालों ने 4 दिसंबर को अनुज के साथ मारपीट की और उसे जलील किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-12-06 12:33:00 IST

नारनौल में युवक ने पत्नी के वापस नहीं आने पर अपनी जान दी। 

हरियाणा के नारनौल में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने के वियोग में सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले युवक ने 10 मिनट का एक भावुक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और खुद की मौत के लिए उसे तथा उसके परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड से पहले 10 मिनट का भावुक वीडियो

महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के पास गुजरवास गांव के रहने वाले अनुज ने शुक्रवार को यह आत्मघाती कदम उठाया। अपनी पत्नी सीमा के मायके चले जाने और वापस न आने से परेशान अनुज ने सल्फास (जहरीली दवा) की गोलियां निगल लीं। जहर खाने से पहले उसने अपना दुख व्यक्त करते हुए 10 मिनट का एक वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में वह सल्फास का पैकेट निकालकर दिखाता है और कहता है कि उसे यह सब खाने पर मजबूर किया गया है। वीडियो में अनुज का दर्द साफ झलकता है। अंत में वह अपनी पत्नी को कहता है- तूने एक मां का लाल छीन लिया, तुझे बद्दुआ लगेगी। तुझे कहीं सुख नहीं मिलेगा।

दोस्तों की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन

अनुज द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने वीडियो देखा और सल्फास खाने की जानकारी उसके परिवार वालों को दी। परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और बिगड़ती हालत में अनुज को तुरंत सिविल अस्पताल ले गए।

वहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल गए, लेकिन हालत में सुधार न होने पर वे उसे जयपुर ले गए। लेकिन अनुज को बचाया नहीं जा सका और देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के शव को नारनौल के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और आज उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

ये है लव मैरिज और अलगाव की कहानी

वीडियो में अनुज ने अपनी लव मैरिज से लेकर आत्महत्या तक की पूरी कहानी बताई है। अनुज ने बताया कि उसने पिछले दिसंबर में ही पड़ोस के गांव रामबास की सीमा नाम की लड़की से भागकर लव मैरिज की थी। शादी के बाद वे पहले झज्जर में रहे और फिर अटेली में किराए के कमरे में आकर रहने लगे, जो उसके गांव से 5 किलोमीटर दूर था। शुरुआती महीनों में दोनों दुकान के काम में हाथ बंटा रहे थे और सब कुछ ठीक चल रहा था।

बेटी के जन्म के बाद बढ़ा वियोग

परेशानी तब शुरू हुई जब सीमा गर्भवती हुई और डिलीवरी के बाद उनके घर एक बेटी हुई। बेटी होने के बाद सीमा के माता-पिता उसे 'जापे' (प्रसूति देखभाल) के लिए अपने घर ले गए। अनुज ने आरोप लगाया कि सीमा को घर ले जाने के बाद उसके परिजनों ने उसे भड़काना शुरू कर दिया।

सीमा ने उससे कहा कि वह तभी वापस आएगी जब अनुज उसे उसके घर ले जाएगा। अनुज ने वीडियो में बताया कि उसने सीमा को पहले ही बता दिया था कि उसने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की है और फिलहाल वह उसे घर नहीं ले जा सकता।

बार-बार लेने गया, पर पत्नी ने टाला

अनुज ने बताया कि बेटी के जन्म को 3 महीने हो चुके थे, लेकिन सीमा वापस नहीं आई। वह दो बार उसे लेने उसके घर भी गया, लेकिन हर बार सीमा ने बीमारी का बहाना बनाकर टाल दिया। जब वह 20-25 दिन बाद दोबारा फोन करके लेने जाने की बात की, तो फिर से वही बहाना बनाया गया। एक बार जब वह उसके घर पहुंचा तो ससुराल वालों ने उसे छिपा लिया और कहा कि वह रिश्तेदारी में शादी में गई है।

मैंने सरकारी नौकरी छोड़ दी थी

अनुज ने भावुक होकर बताया कि वह तीन महीने से अकेला रह रहा था, किसी से बात नहीं कर रहा था और बहुत परेशान था। उसने यह भी खुलासा किया कि प्यार के लिए उसने अपनी सरकारी डी-ग्रुप की नौकरी भी छोड़ दी थी, जो उसने लव मैरिज करने के बाद गंवा दी थी। उसने कहा कि अब वह और बर्दाश्त नहीं कर सकता और बहुत मजबूर हो चुका है।

तुझे भयंकर बद्दुआ लगेगी

वीडियो के अंत में अनुज बहुत भावुक हो जाता है और कहता है कि मां-बाप जैसा प्यार दुनिया में कहीं नहीं होता। उसने अपने परिवार, भाई-बहन सबको सीमा के लिए छोड़ दिया था। रोते हुए उसने कहा कि एक मां का लाल छीन लिया। बहुत भयंकर बद्दुआ लगेगी तुझे और तेरे परिवार वालों को। कहीं सुख नहीं पाएगी। अनुज ने सल्फास की पुड़िया दिखाते हुए स्पष्ट कहा कि उसकी मौत का कारण सीमा और उसके मम्मी-पापा हैं, और उसने लोगों से उसे न्याय दिलवाने की अपील की।

पिता ने पुलिस में दी शिकायत

अनुज के पिता शिव कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि 4 दिसंबर को लड़की और उसके माता-पिता अनुज की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अनुज के साथ मारपीट की और उसे जलील किया। इससे परेशान होकर ही अनुज ने यह कदम उठाया। शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है, और अब पुलिस कार्रवाई करेगी। यह दुखद घटना प्रेम, परिवार और भावनात्मक अलगाव के गंभीर परिणामों को दर्शाती है, जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News