नारनौल में निजी बस में किराए पर हंगामा: परिचालक छात्रा से बोला, चाहे जितने वीडियो बनाओ, किराया देना होगा

परिवहन समिति की बस में छात्रा से किराया मांगने पर हंगामा हो गया। परिचालक बोला, कितने भी वीडियो बना लो, किराया तो देना होगा, किराया दो, नहीं तो बस से नीचे उतर जाओ।

Updated On 2025-11-27 21:18:00 IST

नारनौल में ITI छात्रा से किराया मांगने पर हंगामें का प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा के नारनौल में नारनौल से अपने गांव दुबलाना जाने के लिए सोसायटी की बस में चढ़ी ITI की छात्रा से किराया मांगने पर हंगामा हो गया। परिचालक ने छात्रा का फ्री बस पास मानने से इंकार कर दिया। जब छात्रा परिचालक का वीडियो बनाने लगी तो परिचालक ने कहा कि वीडियो चाहे जितने बना लो, पर किराया तो देना ही होगा। परिचालक ने कहा कि या तो किराया दो, वरना बस से नीचे उतरो। छात्रा ने अब RTO को शिकायत कर परिचालक व सोसायटी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

नारनौल से बस में सवार हुई थी छात्रा

आईटीआई की छात्रा कविता ने बताया कि रोजाना की तरह वह बुधवार शाम 4 बजे नारनौल से अपने गांव दुबलाना जाने वाली एक निजी बस में सवार हुई। जब उसने कंडेक्टर को अपना बस पास दिखाया, तो कंडक्टर ने पास को मानने से इंकार करते हुए किराया मांगा। उसके पास हरियाणा सरकार द्वारा मान्य पास है। जो सभी निजी और सरकारी बसों में स्टूडेंट पास मान्य होते हैं। इसके बावजूद कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें किराया देने को मजबूर किया गया। कंडेक्टर ने उसे मानने से मना कर दिया और धमकी दी कि किराया दो या फिर बस से उतर जाओ। बार-बार धमकी देने पर उसने कंडेक्टर को किराया दे दिया।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा से वसूल चुके किराया

इससे पहले ऐसा ही एक मामला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ हुआ था। किराया नहीं देने पर सोसायटी बस के परिचालक ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमएससी कर रही छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसको बस से उतारने की दो बार कोशिश की थी। जिसके बाद छात्रा ने किराया दिया था। अब यह दूसरी घटना घटित हुई है, जो सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी गई।

स्टूडेंट पास सभी बसों में मान्य, होगी कार्रवाई

यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के बस पास न केवल सभी रोडवेज बसों बल्कि स्टेट कैरिज परमिट वाली निजी बसों में भी पूरी तरह मान्य हैं। बावजूद इसके निजी बस संचालकों द्वारा पास को न मानने की शिकायतें अक्सर सामने आती रहती हैं। छात्रा से किराया वसूलना मामला गलत है। विभाग संबंधित बस संचालक व कंडक्टर पर उचित कार्रवाई करेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News