अस्पताल में नवजात की मौत: नारनौल में महिला ने जुड़वा बेटे-बेटी को दिया था जन्म

सिजेरियन डिलीवरी से हुए जुड़वा (बेटा-बेटी) बच्चों में से बेटे की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का संभाला।

Updated On 2025-11-22 21:13:00 IST

नारनौल का नागरिक अस्पताल। 

हरियाणा में नारनौल के सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद शनिवार को नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से बात कर किसी प्रकार से स्थिति को संभाला। अभी तक परिजनों द्वारा अस्पताल के स्टाफ व डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने की सूचना नहीं है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सपना ने जुड़वा बच्चों को दिया था जन्म

जानकारी के अनुसार गांव मुंडियाखेड़ी की महिला सपना को प्रसव पीड़ा होने पर नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच के बाद चिकित्सकों ने सिजेरियन डिलीवरी करवाने की सलाह दी थी। परिजनों की सहमति मिलने के बाद दोपहर करीब तीन बजे ऑपरेशन से महिला ने दो एक बेटे व एक बेटी दो बच्चों को जन्म दिया। परिजनों का दावा है कि ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को नार्मल बताते हुए कहा था कि दोनों की सांसें बिल्कुल ठीक चल रही हैं।

बेटे की मौत की मिली सूचना

परिजनों का आरोप हैं कि डिलवरी के बाद दोनों बच्चों को ठीक बताने के कुछ देर बाद अस्पताल स्टाफ ने जुड़वा बच्चों में से बेटे की मौत की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। अस्पताल स्टाफ व डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए। सपना के पति सत्यपाल ने बताया कि चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा डिलीवरी के बाद बच्चों की सही से देखभाल नहीं करने के कारण उसके नवजात बेटे की मौत हुई है। अस्पताल में हंगामा होता देख मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को थाने में लिखित शिकायत देने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

सीएमओ डॉ. अशोक ने बताया कि अस्पताल में ट्वीन बेबी की डिलीवरी व एक बच्चे की मौत की सूचना मिली थी। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बच्चें की मौत कब व कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। यदि कोई शिकायत मिलती है और इस मामले में किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News