करनाल में दीवार से टकराया कैंटर: ड्राइवर और क्लीनर ने तोड़ा दम, काल बनीं ट्रैक्टर-ट्रॉली

Karnal Road Accident: हरियाणा के करनाल मेरठ रोड पर एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने का कारण वो दीवार से जा टकराया। इस ट्रक में सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

Updated On 2025-01-11 18:22:00 IST
करनाल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत।

Karnal Road Accident: करनाल में कैंटर का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। संतुलन बिगड़ने की वजह से कैंटर दीवार से जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गए। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा की सहायता से केबिन को खोला गया। ड्राइवर और क्लीनर दोनों को बाहर निकाला गया। लेकिन क्लीनर ही मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल ड्राइवर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

मृतकों की पहचान दिलशाद और आखिर के रूप में हुई है। दिलशाद गाजियाबाद और आखिर मेरठ का रहने वाला था। पुलिस को दिए गए बयान में मृतकों ने बताया कि दोनों 10 जनवरी यानी शनिवार की दोपहर को  राजपुरा से गाजियाबाद जा रहे थे। उस दौरान सामने से गलत साइड से ट्रैक्टर आ रहा था।

ट्रैक्टर से बचने के लिए चालक ने कैंटर को दूसरी साइड ले लिया। जिसकी वजह से संतुलन बिगड़ गया, कैंटर सीधे गोदाम की दीवार से जा टकराया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर के पीछे 2 ट्रॉलियां बंधी हुई थी, ट्रालियों के कारण कैंटर दीवार से टकरा गया।

Also Read: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कोर्पियो, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत और दो घायल

दो घंटे तक फंसे रहे ड्राइवर और क्लीनर

हादसे के बाद 2 घंटे तक ड्राइवर और क्लीनर केबिन में फंसे रहे। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। SHO विष्णु मित्र का कहना है कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

Also Read: हरियाणा के पानीपत में 2 साल के मासूम को कैंटर ने कुचला, मौके पर मौत, शरीर पर मिले पहिया के निशान

Similar News