Panipat Road Accident: हरियाणा के पानीपत में 2 साल के मासूम को कैंटर ने कुचला, मौके पर मौत, शरीर पर मिले पहिया के निशान

Panipat Accident Canter Crushed two year old Child in Jatal Road
X
हरियाणा के पानीपत में कैंटर ने दो साल के मासूम को कुचला।
हरियाणा के पानीपत में रविवार की दोपहर एक कैंटर ने दो साल के मासूम को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Panipat Road Accident: हरियाणा के पानीपत में एक कैंटर चालक ने दो साल के मासूम को कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजन बच्चे को फिर अभी अस्पताल लेकर गए और डॉक्टरों ने भी बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने कैटर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने का आश्वासन दिया और लोगों को शांत कराया।

ये भी पढ़ें- Deadly Attack In Karnal: 3 नकाबपोशों का घर में घुसकर मां-बेटों पर हमला, कहा- अगली बार जान से मार देंगे

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पानीपत शहर में जाटल रोड पुल के नीचे का है। यहां दो साल का मासूम खेल रहा था। इसी दौरान मुर्गों से भरे कैंटर ने बच्चे को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की पिता राजू ने पुलिस को दी है। उसने बताया कि रविवार की दोपहर को उनका बेटा राहुल गली में खेलता हुआ अचानक से जाटल पुल के नीचे चला गया। वहां उसे कैंटर ने रौंद दिया। उसके पेट के ऊपर पहिया चढ़ा दिया गया था। जिससे उसके शरीर पर कैंटर के पहिया का निशान भी छप गया था। हालांकि, लोगों ने कैंटर को मौके पर ही घेर लिया था, लेकिन मौका पाकर उसका ड्राइवर भाग गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक लोग कैंटर से मुर्गे लूट चुके थे और उसमें तोड़ा-फोड़ी कर चुके थे।पुलिस ने लोगों को शांत किया और कैंटर को जब्त कर कृष्णपुरा चौकी ले जाया गया।

5 दिन पहले था राहुल का जन्मदिन

बच्चे के पिता राजू ने बताया कि उनका कपड़े बेचने का काम है और उनके तीन बच्चे थे। जिनमें से एक की मौत हो गई है। उनकी बड़ी बेटी तीन साल की है, जबकि छोटा बेटा 5 महीने का है। राहुल का 5 दिन पहले ही 1 जनवरी 2025 को जन्मदिन मनाया था। किसी को नहीं पता था कि राहुल के साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा और वह अपने बेटे को खो देंगे।

ये भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी: प्रियंका गांधी पर दिया था विवादित बयान, अब बोले- मुझे खेद है; जानिये पूरा मामला


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story