करनाल राइस मिल में हत्या: भाई पर लगा मामूली कहासुनी पर मौत के घाट उतारने का आरोप, हत्यारोपी फरार
पुलिस को मौके से साक्ष्य के तौर पर एक हथौड़ा मिला है और मृतक की कनपटी पर चोट के निशान पाए गए हैं। फरार आरोपी तालाराम की तलाश जारी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा।
करनाल मिल परिसर में जांच के लिए जाती एफएसएल टीम।
हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कल्हेड़ी से बरसत रोड पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल में एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का मुख्य शक मृतक के छोटे भाई पर है, जिसके साथ उसका मंगलवार को मामूली कहासुनी पर झगड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया है, जबकि हत्या के बाद से छोटा भाई मौके से फरार है।
बिहार के कटिहार का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान 26 वर्षीय संतोष (अविवाहित) के रूप में हुई है, जो बिहार के कटिहार का रहने वाला था। संतोष लगभग दो महीने पहले ही अपने छोटे भाई तालाराम के साथ शिव शक्ति राइस मिल में काम करने के लिए आया था और दोनों मिल के कमरे में एक साथ रहते थे।
मिल में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दिन में दोनों भाइयों संतोष और तालाराम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। यह आशंका जताई जा रही है कि रात को दोनों जब कमरे पर पहुंचे होंगे, तो उनके बीच फिर से कहासुनी हुई होगी, जिसने हिंसक रूप ले लिया।
ताला लगा मिला कमरा
ठेकेदार लक्ष्मीनारायण जब दोपहर तक संतोष को कमरे से बाहर न आता देख मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। संतोष चारपाई पर मृत पड़ा था और उसका छोटा भाई तालाराम मौके से फरार था। आशंका है कि तालाराम ने ही बड़े भाई संतोष का मर्डर किया और कमरे का ताला लगाकर भाग गया।
पुलिस को मिला हथौड़ा
मर्डर की सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को चारपाई पर संतोष का शव मिला, जिसकी सूचना पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
पीएसआई रवि कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संतोष के कनपटी पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को मौके से एक हथौड़ा भी मिला है, जिससे यह शक है कि हत्या हथौड़े के वार से की गई है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सटीक हथियार और तरीके का पता चल पाएगा।
परिजनों के करनाल पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम होगा
पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित करने के बाद शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो बिहार से करनाल के लिए रवाना हो गए हैं। पीएसआई रवि कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के करनाल पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने फरार आरोपी तालाराम को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का मानना है कि तालाराम की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की सही वजह और घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।