Haryana Congress: राहुल गांधी और शमशेर सिंह गोगी के बीच कांग्रेस संगठन पर हुई चर्चा, गोगी बोले- मैं नहीं, 'हम' से मजबूत होगी पार्टी

Haryana Congress Organization: करनाल में शमशेर सिंह गोगी और राहुल गांधी के बीच बैठक हुई है। बैठक में कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा की गई है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी दिए गए हैं।

Updated On 2025-02-23 15:38:00 IST
कांग्रेस संगठन को लेकर शमशेर सिंह गोगी और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात।

Haryana Congress Organization: करनाल में पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी और राहुल गांधी के बीच मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच कांग्रेस संगठन को लेकर बातचीत हुई है। बैठक में 4-5 नेताओं ने पार्टी संगठन को लेकर अपने अपने सुझाव दिए हैं। बैठक में शमशेर गोगी ने कहा कि कांग्रेस के नेता  पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। गोगी ने बैठक में यह भी बताया कि कोई भी पार्टी खुद को कैसे मजबूत कर सकती है।

बैठक में संगठन को लेकर क्या चर्चा हुई

बैठक में शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि, जब तक नेता सिर्फ मैं की धारणा तक सीमित रहेंगे और हम की धारणा से काम नहीं करेंगे, तब तक कोई भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती। गोगी ने कहा कि पार्टी में ज्यादातर लोगों की मंशा, मैं से जुड़ी होती है। मुझे ही टिकट मिले,  मेरे को ही चौधर मिले तो ही कांग्रेस है, अन्यथा में कहीं ओर जांऊ। जब तक इस विचारधारा से काम होता रहेगा, लोग जाते रहेंगे। लेकिन जब पार्टी का संगठन मजबूत हो जाएगा तो  आज पार्टी छोड़ने वाले कल पार्टी में शामिल हो जाएंगे।

शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि इस बार पार्टी का संगठन स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। बैठक में फैसला लिया गया है कि 800 जिले है और 800 जिलाध्यक्ष बनाने है। राहुल गांधी ने कहा है कि संगठन के साथ किसी तरह का को समझौता नहीं होना चाहिए। संगठन में ऐसे लोगों को शामिल करना जरुरी है जो पार्टी का समर्थन करता हो। जो व्यक्ति पार्टी के खिलाफ बोलता है, उसे संगठन में शामिल नहीं करना चाहिए। संगठन में शामिल आदमी कमिटमेंट वाले होने चाहिए।

त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना पार्टी छोड़ने पर गोगी ने क्या कहा ?

बैठक में गोगी ने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस के दो नेता त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। ये दोनों नेता लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं। अशोक खुराना को भी कांग्रेस ने वर्किंग प्रेजीडेंट बनाकर पहचान दी। त्रिलोचन सिंह को भी कांग्रेस ने दो बार टिकट दिया है। इसके बावजूद भी दोनों भाजपा में शामिल हो गए। गोगी ने कहा कि इन नेताओं को खुद से सवाल पूछना चाहिए कि 'किस लेवल पर यह पार्टी छोड़कर जा रहे हो या बीजेपी आपको लेकर जा रही है या मीडिया आपको सुन रहा है, उसके पीछे तो कांग्रेस ही है। अगर कांग्रेस ने आपको यह ताकत और पहचान न दी होती, तो कौन पूछ रहा था? उन लोगों की पर्सनल खुंदक बड़ी हो गई और कांग्रेस छोटी हो गई।'

Also Read: कुरुक्षेत्र के गुरुकुल में शिवराज सिंह चौहान ने मटर का स्वाद चखा, बोले- हर किसान को प्राकृतिक खेती अपनाने की जरूरत

व्यक्तिगत स्वार्थ बड़ा होने पर पार्टी कमजोर होती है- शमशेर सिंह गोगी

गोगी ने कहा कि जब किसी का व्यक्तिगत स्वार्थ पार्टी से बड़ा हो जाता है, तब पार्टी कमजोर हो जाती है। यही कारण है कि इतने साल सत्ता में रहने के बाद यहां बहुत सारे लोग है जो पार्टी से बड़े हो गए और पार्टी छोटी हो गई, वे पार्टी से अमीर भी हो गए और पार्टी गरीब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी सहयोग से पार्टी से उन लोगों को बाहर किया जा सकता है जो फील्ड में काम नहीं करते और दिल्ली में जाकर हवाबाजी करते हैं। पार्टी में आज कार्तिकेय जैसे लोग चाहिए जो विश्व का चक्कर लगा सके। समय की मांग है और नेतृत्व चेंज होना चाहिए।

Also Read: कांग्रेस से पार्षद उम्मीदवार विकास कंबोज चेक बाउंस केस में अरेस्ट, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Similar News