Karnal Escort Car Accident: करनाल में BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले का एस्कॉर्ट से हादसा, 4 गाड़ियां आपस में टकराई

Karnal Escort Car Accident: करनाल में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले की वजह से सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में बुजुर्ग दंपत्ती घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2025-02-14 15:56:00 IST
करनाल में सड़क हादसा।

Karnal Escort Car Accident: करनाल में आज 14 फरवरी शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले की वजह से सड़क हादसा हो गया है। हादसे के वक्त 4 गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में बुजुर्ग दंपती को मामूली चोटें आई हैं। वहीं  मोहन लाल बड़ौली सुरक्षित हैं। हादसे में गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी आगे और पीछे दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस पूछताछ में मोहनलाल बड़ौली का कहना है कि उनके काफिले की कोई भी गाड़ी दूसरी गाड़ी से नहीं टकराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे काफिले की किसी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हुआ-  मोहन लाल बड़ौली

जानकारी के मुताबिक, हादसा करनाल में नेशनल हाईवे पर कर्ण लेक के पास हुआ है। आज दोपहर जब मोहन लाल बड़ौली कर्ण कमल कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर एक मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उस दौरान जब काफिले ने टर्न लिया तो एस्कॉर्ट चालक ने ब्रेक लगा दिया। जिसकी वजह से उसके पीछे आ रही  इनोवा उससे टकरा गई। यह देखकर इनोवा के पीछे आ रही ग्रैंड विटारा गाड़ी के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगा दिया। जिसकी वजह से पीछे से आ रहे आर्मी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ऐसे में 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के वक्त विटारा में बुजुर्ग दंपती सवार थे। हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई हैं। जिन गाड़ियों का हादसा हुआ, उनमें से बड़ौली आगे वाली गाड़ी में थे। वह निकाय चुनाव मीटिंग के लिए कार्यालय में पहले ही पहुंच गए थे। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद  बड़ौली ने कहा कि उनके काफिले की किसी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हुआ है।

Also Read: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग

कैसे हुआ हादसा?

दूसरी तरफ घायल बुजुर्ग का कहना है कि हादसे के वक्त वह अपनी  पत्नी के साथ चंडीगढ़ से फरीदाबाद की ओर जा रहे थे। उस दौरान नेशनल हाईवे पर बड़ौली का काफिला उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। जैसे ही काफिला कर्ण लेक के पास पहुंचा तो हाईवे से नीचे उतरते हुए लेफ्ट टर्न लेने लगे।

गाड़ियां आगे निकल गई,लेकिन एस्कॉर्ट ने टर्न लेने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया और इनोवा एस्कॉर्ट से जा टकराई। पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसमें उनके पैर और कंधे पर चोट लगी है और पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले की जांच करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

Also Read: गुरुग्राम में दबंगई दिखाना पड़ा भारी, पुलिस का सायरन लगाकर चला रहा था थार, कटा भारी भरकम चालान

Similar News