Karnal Road Accident: करनाल सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, बाइकों की जोरदार भिड़ंत में लगी आग

Two bike riders died in Karnal road accident
X
करनाल सड़क हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत।
Karnal News: हरियाणा के करनाल में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक बाइक में आग भी लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

Karnal Road Accident: हरियाणा में बुधवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। करनाल के कादराबाद गांव के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक की टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बाइक में आग लग गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। हादसे में घायल दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने इंद्री के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों मृतकों की हुई पहचान

इस सड़क हादसे में मृत लोगों की पहचान रमन (26) और धर्मेंद्र (34) के रूप में हुई है। बीती रात करीब 10:30 बजे रमन बाइक पर सवार इंद्री से अपने गांव बुढ़नपुर की ओर जा रहा था। वहीं, धर्मेंद्र भी बाइक लेकर भादसो से अपने गांव नंदीरामन जा रहा था। ऐसे में जब वे दोनों कादराबाद गांव पहुंचे तो दोनों बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही एक बाइक में भीषण आग भी लग गई।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि रमन गारमेंट शॉप पर काम करता था। करीब 5 महीने पहले ही उसकी शादी भी हुई थी। वहीं, दूसरा मृतक धर्मेंद्र बारबर था और रात को भादसो से एक दूल्हे का काम करने के बाद घर लौट रहा था। हादसे के बाद दोनों मृतक के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे की जांच कर रही पुलिस

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए, इंद्री थाना प्रभारी विपिन ने बताया कि दोनों बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दबंगई दिखाना पड़ा भारी: पुलिस का सायरन लगाकर चला रहा था थार, कटा भारी भरकम चालान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story