नए साल पर दर्दनाक सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत 16 घायल
Kaithal Road Accident: कैथल में आज श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकरा गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जबकि एक श्रद्धालु मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Kaithal Road Accident: नए साल के मौके पर कैथल से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। कैथल में आज यानी 1 जनवरी बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत कैथल के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु आज यानी बुधवार 1 जनवरी को गोगामेड़ी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। हादसे के वक्त पिकअप गाड़ी में 16 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु कुरुक्षेत्र से 2 दिन पहले ही राजस्थान में गोगामेड़ी गए थे। जब वह आज वापस लौट रहे थे, उस दौरान ड्राइवर की आंख लग गई। जिसकी वजह से गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसे में 46 वर्षीय गुरमुख सिंह पुरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बारे में परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें सुरेश कुमार और परमजीत पुरी की हालत गंभीर बताई जा रही है, इन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर कर दिया गया है। SHO जय भगवान का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने इंडिकेटर बंद किए हुए थे। SHO का कहना है कि परिजन की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: पलवल में स्कॉर्पियो और ईको कार में टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल