करनाल में छात्रा से रेप का प्रयास: दो बच्चों के पिता ने वीडियो फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल, केस

कैथल निवासी दो बच्चों के पिता ने करनाल की छात्रा को फंसाकर, अश्लील हरकतें करने और वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है।

Updated On 2025-11-12 17:53:00 IST

करनाल में छात्रा से रेप के प्रयास का प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा में करनाल के एक गांव निवासी कोचिंग ले रही 12वीं पास छात्रा के साथ कैथल निवासी दो बच्चों के पिता पर बहलाफुसाकर अपने प्रेम जाल में फंसाने और सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल कर रेप करने का प्रयास करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर आरोपी राहुल के साथ उसकी बहन और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

स्नैप चैट एप से की दोस्ती

मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 12वीं कक्षा पास कर कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही है। मोबाइल पर स्नैप चैट से उसका संपर्क कैथल निवासी दो बच्चों के पिता राहुल से हुआ। राहुल ने चैटिंग के दौरान खुद को अविवाहित बताकर उसकी बेटी को पहले अपनी दोस्ती के जाल में फंसाया। राहुल ने इस दौरान अपनी बहन शिल्पा से भी बात करवाई तथा बहन शिल्पा ने भी अपने भाई राहुल को अविवाहित बताकर उसकी बेटी को भ्रमित किया।

चाय के बहाने बुलाकर कैफे पर की अश्लील हरकत

करनाल महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिन राहुल ने चाय पिलाने के बहाने उसकी बेटी को कैफे पर ले गया। जहां राहुल ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर वीडियो व फोटो बना ली। उसकी बेटी ने वीडियो व फोटो डिलीट करने की कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। एक दिन राहुल ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसकी बेटी को बुलाया और अंधेरे कमरे में जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पत्नी को बताया तो वायरल कर दी वीडियो

शिकायत में बताया कि एक दिन राहुल अपनी बहन के साथ उसकी बेटी के कोचिंग सेंटर आया और उसकी बेटी की शादी अपने भाई से करवाने का झांसा देकर अपने घर ले गए। जहां एक बार फिर उसके साथ जबदस्ती करने का प्रयास किया। वह किसी प्रकार वहां से बचकर निकलने में सफल रही तथा घटना के बारे में राहुल की पत्नी को बताया। जिसके बाद पत्नी ने उसकी बेटी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करवा दी। पुलिस ने राहुल के साथ उसकी पत्नी व बहन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News