भिवानी में ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत: दो लोगों की मौके पर मौत, तीन बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

Young man became victim of road accident.
X
सड़क हादसे का शिकार हुए युवक। 
Bhiwani Road Accident: भिवानी में आज बाइक और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Bhiwani Road Accident: भिवानी में आज यानी 25 दिसंबर बुधवार को बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले के बारे में बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?

भिवानी के ढाणी सरल गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि 42 वर्षीय हेतराम और 54 वर्षीय दिलबाग बाइक पर सवार होकर सिवानी जा रहे थे। उस दौरान सामने से ट्रक आ रहा था। उस दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को ट्रक ने कुचल दिया। हेतराम और दिलबाग की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

Also Read: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 व्यापारियों की मौत और 3 घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे नारनौल

तीन बच्चियों का पिता था मृतक

राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि मृतक हेतराम की तीन बच्चियां हैं। हेतराम अपने घर में इकलौता कमाने वाला था।दिलबाग का परिवार भी उस पर निर्भर था। गांव वालों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Also Read: हरियाणा हिसार में भीषण सड़क हादसा, डस्टर कार और कैश वैन की टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story