करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्राले की चपेट में आने से ट्रक का टायर बदल रहे चालक व क्लीनर की मौत

Truck trailer damaged in an accident near Dhumsi village of Indri.
X
इंद्री के गांव धुमसी के पास हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक ट्राला। 
करनाल में तेज रफ्तार ट्रक ट्राले ने पंक्चर हुए ट्रक का टायर बदल रहे चालक व क्लीनर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।

करनाल: इंद्री -लाडवा रोड पर गांव धुमसी के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राले ने पंक्चर हुए ट्रक का टायर बदल रहे चालक व क्लीनर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ट्रक का टायर बदल रहे थे मृतक

मिली जानकारी के अनुसार इंद्री लाडवा रोड पर एक ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक का पंक्चर हुए टायर को बदल रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ट्राला आया और दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए खेतों में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक व ट्रक ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम व इंद्री पुलिस मौके पर पहुंची और दो हाइड्रा की कड़ी मशकत के बाद शवों को ट्रक ट्राले के नीचे से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान यूपी (UP) के शामली निवासी इमरान व यूपी के ही रहने वाले अरुण के रूप में हुई।

ट्रक ट्राले के नीचे फंसे थे शव

जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव धुमसी के समीप स्टेट हाईवे पर खड़े ट्रक को ठीक करते समय ट्रक के चालक व क्लीनर को पीछे से आ रहे ट्रक ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया है। मौके पर पहुंचे तो दोनों ट्रक ट्राले के नीचे फंसे हुए थे। दो हाइड्रा मशीनों की सहायता से दोनों के शवों को ट्रक ट्राले के नीचे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story