Suicide: कैथल में पत्नी और लिव-इन पार्टनर से परेशान युवक ने दी जान, 5 पेज का नोट बरामद
घर पर अकेले होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले 5 पेजों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी सास पर भी आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
कैथल में युवक ने दी जान।
हरियाणा के कैथल में पत्नी और लिव-इन पार्टनर से परेशान 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के लिव-इन पार्टनर पर उसे लगातार प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और न्याय की मांग तेज हो गई है।
अकेलेपन में उठाया यह कदम
युवक की पहचान हर्ष (25) के रूप में हुई है, जो कैथल का निवासी था। यह घटना उस वक्त हुई जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए हुए थे और हर्ष घर पर अकेला था। स्थानीय लोगों ने जब हर्ष को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। सिटी थाना प्रभारी रणदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने अपनी आत्महत्या के लिए कुछ व्यक्तियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी
हर्ष द्वारा छोड़ा गया 5 पेजों का सुसाइड नोट उसकी मानसिक पीड़ा को बयां करता है। इस नोट में उसने अपनी मां से एक मार्मिक माफी मांगते हुए लिखा है कि मां मुझे माफ करना, मैं एक अच्छा बेटा नहीं बन पाया। उसने सुसाइड नोट में पत्नी जसप्रीत कौर, सास चरणजीत कौर और पत्नी के लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हर्ष ने आरोप लगाया है कि इन तीनों के कारण वह पिछले काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित था और इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कठोर कदम उठाया।
4 साल पहले हुई थी शादी
पिता सुमेरचंद ने बताया कि उनके बेटे हर्ष की शादी चार साल पहले पटियाला निवासी जसप्रीत कौर के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था और उनका एक तीन साल का बेटा रुद्र भी है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब रक्षाबंधन के मौके पर जसप्रीत कौर यह कहकर घर से गईं कि वह अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही हैं। जाते ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे नंबर से हर्ष को कॉल किया और सीधे कह दिया कि अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और तलाक ले लेगी।
जमीन हड़पने की धमकी
हर्ष के पिता सुमेरचंद ने आरोप लगाया कि जसप्रीत कौर उनके बेटे हर्ष को उनके मकान की जमीन हड़पने की धमकी भी देती थी। इस धमकी और अलगाव से हर्ष अत्यधिक परेशान रहने लगा था। सुमेरचंद के अनुसार जसप्रीत कौर की मां चरणजीत कौर और पत्नी का लिव-इन पार्टनर भी इस पूरे मामले में उसका साथ दे रहे थे। लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक दबाव के कारण ही हर्ष ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
इस शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हर्ष की पत्नी, सास और पत्नी के लिव-इन पार्टनर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना प्रभारी रणदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट और पिता की शिकायत, दोनों को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है।