हादसों में पांच की मौत: कैथल में पेड़ से टकराई कार, रेवाड़ी, करनाल में एक-एक मौत, सोनीपत में 2 गंभीर

मंगलवार को कैथल में कार पेड़ से टकराने से दो व ट्रैक्टर की टक्कर से एक, करनाल में रेत से भरे डंपर व रेवाड़ी में बाइक की टक्कर से एक की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2025-10-28 22:11:00 IST

कैथल में हादसे में क्षतिग्रस्त कार। 

हरियाणा के कैथल में पूंडरी-ढांड रोड पर मंगलवार सुबह स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर म्योली गांव के पास रजबाहे की पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पेड़ से टकराने के बाद उछलकर करीब 100 मीटर दूर खेतों में खड़े पेड़ से टकराने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक साहिल (25) पुत्र रमेश निवासी बलराज नगर कैथल और उसका रिश्तेदार रणजीत (26) पुत्र रामसिस सहनी निवासी बेगूसराय बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार सवार छठ पूजा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

अराईपुरा रोड पर बाइक को डंपर ने मारी टक्कर

करनाल में गांव पीर बडोली निवासी 22 वर्षीय सुनील रिफाइनरी में मजदूरी करता था। सोमवार रात वह काम से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान अराईपुरा रोड स्थित जगदंबा राइस मिल के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

कैथल के गांव हरसोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। गांव दुमाडा के सुरजीत ने तितरम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्टूबर को जब 24 वर्षीय उसका भाई सुरजीत गांव से जा रहा था तो गांव के ही संजू ने अपने ट्रैक्टर को तेज गति और लापरवाही से चलते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रोहतास ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैर करने गए वृद्ध को बाइक ने मारी टक्कर

रेवाड़ी में सुबह सड़क पर टहल रहे 60 वर्षीय प्रभुदयाल को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रभुदयाल को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से खिजूरी निवासी 60 वर्षीय प्रभुदयाल परिवार के साथ रेवाड़ी के भक्तिनगर में रहता था। सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे कमल की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिनजों को सौंप दिया।

अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो गंभीर

सोनीपत में शहर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान देवव्रत निवासी जैन बाग कॉलोनी, मोहित निवासी कालूपुर चुंगी व ईदगाह कॉलोनी निवासी जीशान के रूप में हुई है। घायलों को राहगीरों की मदद से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिए। बताया जा रहा है कि ये हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुए। सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसों की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News