कैथल में हादसा: पटियाला के युवक की मौत, मां गंभीर किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

बाइक पर कैथल रिश्तेदारी में आ रहे थे मां-बेटा। गांव खरौदी के पास हुए हादसे में बेटे की मौत हो गई। पानीपत सिवाह गांव में किशोरी ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

Updated On 2025-10-28 17:51:00 IST

एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन। 

हरियाणा में कैथल के खरौदी गांव के पास अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। कंपनी कर्मी 23 वर्षीीय युवक बसंत सिंह मां केला देवी के साथ कैथल अपनी रिश्तेदारी में आ रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव खरौदी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल मां बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेटे बसंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि केला देवी की हालात गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलसि ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पटियाला की कंपनी में हेल्पर था बसंत सिंह

मृतक के मामा जगरूप सिंह ने बताया कि बसंत सिंह उसके साथ पटियाला की एक कंपनी में हेल्पर का काम करता था। बहन केला देवा का इलाज चल रहा है। भांजा बंसत हमसे मिलने के लिए मां के साथ दोपहर को पटियाला से बाइक पर चला था। साढ़े तीन बजे खरौदा गांव के पास हादसा हो गया। जिसमें भांजे की मौत हो गई। गुहला थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत के बाद केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फैक्ट्री में थे माता-पिता, किशोरी ने लगा ली फांसी

मूल रूप से लखनऊ यूपी निवासी छोटूराम ने बताया कि वह दो साल से परिवार के साथ पानीपत के सिवाह गांव में किराये पर रहता है। उसकी बेटी दिव्यांशी सातवीं तक पढ़ी थी। मानसिक परेशानी के चलते उसने दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी तथा उसका इलाज चल रहा था। वह अपनी पत्नी के साथ फैक्ट्री में काम पर गया हुआ था तथा घर पर बेटी दिव्यांशी अकेली थी। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि बेटी कमरे में चुन्नी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना के बाद सेक्टर-29 थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News