जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: फायरिंग कर व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली
हरियाणा के जींद में व्यापारियों को डराने और रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान भाग रहे आरोपियों के पैरों में पुलिस ने गोली मारी।
जींद में पुलिस मुठभेड़ के बाद अस्पताल में उपचाराधीन आरोपी मोहित जांगड़ा व मोहित शर्मा।
Police encounter in Jind : हरियाणा के जींद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर फायरिंग करने और फैक्ट्री मालिक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। सीआईए टीम और दो बदमाश गांव ईक्कस के पास आमने-सामने हुए। दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है।
एक आरोपी रोहतक और दूसरा जींद का
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंद्रगढ़ रोहतक निवासी मोहित शर्मा और विश्वकर्मा कॉलोनी जींद निवासी मोहित जांगड़ा के रूप में हुई है। इन दोनों पर बीते दिनों जींद जिले के तीन अलग-अलग स्थानों बरसोला, खटकड़ टोल प्लाजा और उचाना मंडी में फायरिंग करने और फैक्ट्री मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।
बदमाशों ने इन वारदात को अंजाम देकर फैलाई थी दहशत
घटना की शुरुआत 27 मई की रात से हुई, जब बरसोला गांव में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने पहुंचकर पहले तो फैक्ट्री संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी और इसके बाद वहां फायरिंग कर दी। इसी रात, करीब 8 बजे यह आरोपी खटकड़ टोल प्लाजा पहुंचे, जहां इन्होंने तीन हवाई फायर किए और मौके से भाग निकले। इसके कुछ ही देर बाद दोनों नकाबपोश युवक उचाना मंडी स्थित बालाजी बीज भंडार पहुंचे। यहां उन्होंने दुकान के बाहर फायरिंग की, जिससे दुकान का शीशा टूट गया। फिर दुकान के सामने गन लहराकर दुकानदार को धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
सीआईए टीम ने आरोपियों की पहचान कर घेराबंदी की, भागने पर पैरों पर गोली चलाई
इन घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। जींद के एसपी कुलदीप सिंह, डीएसपी संजय कुमार, उचाना थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। एसपी के आदेश पर सीआईए टीम ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया। मंगलवार दोपहर को यह प्रयास तब रंग लाया जब दोनों आरोपी ईक्कस गांव के पास पुलिस को देखकर भागने लगे और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों पर गोली चलाई। घायल हालत में दोनों को काबू कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
धौला खटकड़ गैंग के हैं दोनों आरोपी
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आरोपी मोहित शर्मा व मोहित जांगड़ा जींद के धौला खटकड़ गैंग से हैं। आरोपियों ने जब व्यापारियों से रंगदारी मांगी थी तब भी उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। आरोपियों ने धौला खटकड़ का नाम लेकर व्यापारियों को धमकाया था और रंगदारी मांगी थी। बता दें कि धौला खटकड़ पर कई मामले दर्ज हैं। कई दो साल पहले धौला पर आरोप लगा था कि उसने खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर पलवल निवासी राजकुमार को गोली मारी थी। धौला चाहता था कि उसके नाम से गाड़ियां बिना टोल दिए निकले। मना करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।