एक हत्या समेत 4 की मौत: बहादुरगढ़ में गर्दन काटी, रेवाड़ी में तालाब में डूबा, जानिए कहां क्या हुआ

फतेहपुर में धनसरी के युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी। रेवाड़ी में एक व्यक्ति की तालाब में डूबने व दूसरे की करंट लगने से मौत हो गई। जींद में डीजे की गाड़ी पलटने से युवक की मौत हो गई।

Updated On 2025-11-24 22:21:00 IST

मृतक अजीत का फाइल फोटो। 

हरियाणा में बहादुरगढ़ के बादली थाने के गांव फतेहपुर में तेजधार हथियार से गर्दन काटकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या की वहज गांव के ही एक युवक की पत्नी के साथ संबंध होना बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी दंपत्ति व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के धनसरी गांव निवासी 26 वर्षीय अजीत याकूपुर के एक वेयरहाउस में काम करता था। अपने भाई व भाभी के साथ फतेहपुर में किराए के मकान में रहता था।


रविवार रात वह कमरे से निकला था परंतु वापस नहीं लौटा। मृतक के भाइ अजय ने बताया कि हमारे गांव का ही सोमवार पत्नी के साथ यहां रहता है। अजीत व सोमबीर की पत्नी की जान पहचान थी। सोमबीर ने ही पत्नी व दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। आईओ जयकरण सिंह ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात सुलझाई जाएगी।

जींद में डीजे की गाड़ी पलटने से युवक की मौत

जींद सफीदो मार्ग पर जामनी गांव के पास डीजे की गाड़ी पलटने से युवक की मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने गाड़ी चालक मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जामनी निवासी तेजभान ने बताया कि गांव का मनोज उसके बेटे अजय को अपने साथ डीजे की गाड़ी पर ले गया था। मनोज की लापरवाही से गांव के पास गाड़ी पलटने से अजय घायल हो गया तथा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आईओ सुखबीर सिंह ने कहा कि पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तालाब में गिरने से व्यक्ति की मौत

रेवाड़ी के गांव जाट सायरवास में रविवार रात जोहड़ में गिरने से 50 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि राजकुमार रात को खाना खाने के बाद घर से गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर तलाश शुरू की। सुबह तालाब में शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार को दी।

करंट लगने से किसान की मौत

रेवाड़ी के झाबुआ गांव में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। करीब 40 वर्षीय निहाल अपने ट्यूबवेल पर गया था। मोटर चलाने के लिए जब उसने स्टार्टर का बटन दबाया तो जमीनी गिली होने के कारण करंट की चपेट में आ गया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


Tags:    

Similar News