जींद लैंब संचालक की दम घुटने से मौत: रात को शार्ट सर्किट से लगी आग

जींद की हुड्डा मार्केट में रात को प्राइवेट लैब में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक फायरबिग्रेड आग पर काबू पाती तब तक बेसमेंट में सो रहे लेबोरेटरी संचालक की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।

Updated On 2025-11-22 18:25:00 IST

पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद परिजन व इनसेट में मृतक प्रवीण का फाइल फोटो। 

हरियाणा के जींद में डीआरडीए के सामने हुड्डा मार्केट में बीती रात लेबोरेटरी में आग लग गई। आग लगने से लैब की बेसमेंट में सो रहे लैंब संचालक की दम घुटने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने की सूचना के बाद फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया तथा शव को बाहर निकाला। पुलिस ने फोरेसिंक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


घोघड़ियां का रहने वाला था प्रवीण

जानकारी के अनुसार घोघड़ियां निवासी 29 वर्षीय प्रवीण कुमार पार्टनरशिप में लैब चलता था। देर रात तक काम चलने के कारण वह अक्सर रात को लैब की बेसमेंट में सो जाता था। शुक्रवार-शनिवार की रात लैब में आग लगने से बेसमेंट में सोया प्रवीण अंदर ही फंस गया। सूचना मिलने के बाद फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दम घुटने से प्रवीण की मौत हो चुकी थी। पास में बने प्राइवेट अस्पताल के गार्ड ने जब रात को लैब से आग की लपटे उठती दिखाई दी तो उसने घटना की सूचना फायर बिग्रेड व पुलिस को दी।

बचने की कोशिश भी की लेकिन किस्मत दे गई दगा

सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। जब लैब का शटर खोला तो प्रवीण ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के साथ पड़ा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। संभव है कि प्रवीण की मौत जहरीले धुएं में दम घुटने से वह सीढ़ियों के साथ गिर गया हो। जिससे उसकी मौत हो गई हो। मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News