रेवाड़ी: फांसी के फंदे पर झूली ‘बालिका वधू’,शादी के 6 माह बाद संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कहा कि उनकी बेटी को मारकर लटकाया गया है।

Updated On 2026-01-17 17:06:00 IST

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में महज 16 साल की उम्र में प्रेम विवाह करने वाली एक 'बालिका वधू' की रात के समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। हालांकि, इस मौत ने जिले में सक्रिय बाल विवाह और पुलिस की सतर्कता पर भी बड़े सवालिया निशान लगा दिए हैं।

दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

जानकारी के अनुसार राजीव नगर धक्का बस्ती निवासी सानू नामक युवक ने करीब 6 माह पहले एक किशोरी के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही दोनों इसी बस्ती में एक किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात नाबालिग का पति सानू किसी काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया हुआ था और वह घर में अकेली थी। शनिवार सुबह जब काफी देर तक किशोरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने दरवाजा खटाखटाया और आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का सीन देख सबके होश उड़ गए। किशोरी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने तुरंत सीन ऑफ क्राइम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।

मायके वाले बोले- यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

जैसे ही किशोरी की मौत की खबर उसके मायके पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया गया है। परिजनों ने पति सानू और उसके करीबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

कानून की नाक के नीचे बाल विवाह

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू मृतका की उम्र है। उसकी उम्र अभी भी 16 साल से कम बताई जा रही है। सवाल यह उठ रहा है कि रेवाड़ी जैसे शहर में एक नाबालिग की शादी हो गई, वह 6 महीने तक ससुराल में रही, लेकिन पुलिस और संबंधित विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह विवाह किस आधार पर और किन परिस्थितियों में हुआ था।

बाल विवाह के उल्लंघन की जांच की जाएगी

इस पूरे मामले पर एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर ही पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी। बाल विवाह के उल्लंघन को लेकर भी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।  

Tags:    

Similar News

पिता को कैंसर में खोया तो चुनी 'जहर मुक्त' खेती की राह: गणतंत्र दिवस पर अब राष्ट्रपति भवन के खास मेहमान बनेंगे रेवाड़ी के किसान यशपाल