रेवाड़ी में दरिंदगी: 10 महीने की बच्ची के साथ दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली, हालत नाजुक, आरोपी गिरफ्तार

परिजन बच्ची का रोना सुनकर कमरे की ओर दौड़े, जहां मासूम बेसुध हालत में मिली। उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, पीड़ित परिवार ने दरिंदे के लिए सख्त सजा की मांग की है।

Updated On 2025-12-20 15:20:00 IST

रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा बच्ची का इलाज। 

हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। इलाके में मात्र 10 माह की एक दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मासूम की हालत बेहद नाजुक है और उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी है।

खेलते समय उठा ले गया आरोपी

यह दर्दनाक घटना शनिवार 20 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और यादव नगर में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। बताया जा रहा कि बच्ची सुबह घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक वहां पहुंचा और बच्ची को कमरे के अंदर ले गया। बंद कमरे के भीतर उसने मासूम के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

रोने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों की फटी रह गईं आंखें

घटना का खुलासा तब हुआ जब कमरे से मासूम बच्ची के बिलखने और जोर-जोर से रोने की आवाजें सुनाई दीं। आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य और आसपास के लोग कमरे की ओर भागे, तो अंदर का मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 10 महीने की छोटी सी जान खून से लथपथ फर्श पर पड़ी तड़प रही थी। परिजन उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक, अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण बच्ची की स्थिति चिंताजनक है।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

वारदात की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस हरकत में आई और मौके का मुआयना किया। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाकर उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की पुष्टि की प्रक्रिया चल रही है।

अस्पताल के बाहर मौजूद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। परिवार ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है। 

Tags:    

Similar News