जींद में तालाब में डूबा मासूम: कार-आटो की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत, रेवाड़ी में लगाई फांसी

सरनाखेड़ी में गली में खेलते समय तालाब में गिरने से तीन साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई। कार-आटो की टक्कर में दबलैन की बुजुर्ग व रेवाड़ी में फांसी लगाने से महिला की मौत हो गई।

Updated On 2025-11-27 21:53:00 IST

हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग। 

हरियाणा में जींद के गांव सरनाखेड़ी में खेलते समय तालाब में गिरकर डूबने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार साहिल का तीन वर्षीय बेटा सर्बिल वीरवार को मकान के बाहर गली में खेला रहा था। उसी दौरान गली के दूसरे छोर पर बने तालाब में गिर गया। तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर काम कर रहे मजदूर ने जब तालाब में बच्चा गिरा देखा तो वह मौके पर गया तथा बच्चों को तालाब से निकालकर परिवार को इसकी सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर िदया। सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

चंडीगढ़-हिसार हाइवे पर भिड़े कार-आटो

जींद में हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर सच्चा खेड़ा व दनौदा गांव के बीच वीरवार को एक कार चालक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ऑटो के नीचे फंस गया। हादसे में 70 वर्षीय मूर्ति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय ऑटो में मूर्ति देवी, नरेश, कोमल, अभिषेक और रामनिवास ऑटो ड्राइवर सवार था। बताया जा रहा है कि नरेश की पत्नी कोमल को इलाज करवाने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जा रहा था। सच्चा खेड़ा और दनोदा गांव के बीच में एक कार चालक ने ऑटों को पीछे से टक्कर मारी। ऑटो में सवार मूर्ति देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कार चालक कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रेवाड़ी में तीन बच्चों की मां ने लगाई फांसी

रेवाड़ी के हरीनगर गांव में वीरवार को तीन बच्चों की मां करीब 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय सागर मजदूरी करने गया हुआ था। उसकी पत्नी मनीषा घर पर अकेली थी। जब काफी समय तक कमरे में किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे में पहुंचे तो मनीषा का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News