सोनीपत में ग्रीनफील्ड पर हादसा: कैंटर की टक्कर से मां-बेटे की मौत, शादी में जा रहा था परिवार
जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड पर गंगाना के पास कैंटर की टक्कर से मां-बेटे की मौत हो गई। बूढ़ा खेड़ा से परिवार कार में यूपी में एक शादी समारोह में जा रहा था। रुकने पर हुआ हादसा।
जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड पर हुए हादसे का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा में जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाइवे पर सोनीपत के गांव गंगाना के पास कैंटर की टक्कर से मां बेटे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बूढ़ा खेड़ा गांव से सीएससी सेंटर संचालक अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के मैनपुरी जा रहा था। गंगाना गांव के पहुंचने के बाद कार में सवार परमजीत को उल्टी लगनी शुरू हो गई। जिसके बाद पंकज ने कार ग्रीनफील्ड हाइवे के किनारे पर रोक दी। इसी दौरान कार में दोबारा बैठते समय कैंटर ने मां-बेटे को टक्कर मार दी।
पीछे से आए कैंटर ने मारी टक्कर
गांव बूढ़ा खेड़ा निवासी सीएससी संचाक पंकज ने बताया कि रविवार अलसुबह करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी आरती, मां कमलेश, बहन नीतू व प्रियंका तथा एक भांजे के साथ कार में सवार होकर निकला था। हमें मैनपुरी यूपी एक शादी समारोह में शामिल होना था। जींद-गोहाना ग्रीनफील्ड हाइवे पर गंगाना गांव के पास भांजे परमजीत को उल्टी लगनी शुरू हो गई। मैने साइड में गाड़ी रोकी तथा मेरी बहन नीतू अपने बेटे परमजीत को उल्टी करवाने के लिए कार से नीचे उतरी। उल्टी करवाने के बाद जब दोनों कार में सवार होने लगे तो पीछे से आए कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
साइड से कार को भी मारी टक्कर
पंकज ने बताया कि पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने पहले नीतू व परमजीत को टक्कर मारी। इसके बाद कार को भी साइड मारी। हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को कुछ दूरी पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पंकज की शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मां बेटे के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।