पैदल मार्च पर भड़की खाप: दलजीत सिहाग को गैंगस्टर कहने पर भी आपत्ति, जानिए क्या बोले प्रधान

फिरौती, लूट व हत्या प्रयास के 61 मामलों में नामजद आरोपी का पुलिस द्वारा बाजार में पैदल मार्च निकालने व गैंगस्टर बताने पर जींद की खाप भड़की खापों ने DGP से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Updated On 2025-11-23 00:03:00 IST

हांसी के बाजारों में दलजीत सिहाग को पैदल घुमाती पुलिस। फाइल फोटो। 

हरियाणा में हांसी पुलिस द्वारा इसी सप्ताह हत्या प्रयास, फिरौती व लूटपाट जैसे 61 मामलों में वांछित दलजीत सिहाग के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई पर जींद की कंडेला व माजरा खाप भड़क गई हैं। खापों ने सामाजिक कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा गैंगस्टर बताकर बाजार में पैदल मार्च निकालने पर आपत्ति जताई है। खापों ने कहा कि पुलिस ने सरकार के इशारे पर दलजीत सिहाग को झूठे केसों में फंसाया है। उन्होंने DGP ओपी सिंह से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

यह बोले खाप प्रधान

कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला व माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू ने कहा कि दलजीत सिहाग एक सामाजिक कार्यकर्ता है। उनकी संस्था अक्सर रक्तदान शिविर, पौधरोपण व गरीब बेटियों की शिक्षा की शिक्षा के लिए सहायता करवाने का काम करती रही है। जाट आरक्षण आंदोलन में भी उनका बड़ा योगदान रहा था। हिसार में कोई भी उन्हें गलत नहीं बता सकता। सरकार ने झूठे केसों में जेल भेजा था। जिनमें से कई तो खारिज हो चुके हैं। ऐसे व्यक्ति को गैंगस्टर कहना गलत है। सफीदों से भाजपा के विधायक खुले मंच से जाति विशेष पर बोलते हैं। सरकार की एक सोची समझी रणनीति के तहत सिहाग को गैंगस्टर बताकर बाजारों में घुमाया जा रहा है।

हांसी पुलिस ने झज्जर से लिया था प्रोडेक्शन वारंट पर

हांसी पुलिस ने हत्या प्रयास, फिरौती व लूट जैसे 61 मामलों में नामजद दलजीत सुहाग को झज्जर से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया था। कोर्ट से एक दिन का रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने हांसी शहर के बाजारों में हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ पैदल घुमाया था। पुलिस का कहना था कि उसका उद्देश्य लोगों को ऐसे अपराधियों की हकीकत समझाने व समाज में अपराध के प्रति भयमुक्त वातावरण बनाना है। ताकि युवा अपराधियों से प्रेरित होकर अपराध के दलदल में न फंसे। पैदल मार्च के दौरान CIA इंचार्ज प्रदीप, थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News